सूरजपुर में बड़ा हादसा: कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से चार मजदूर दबे, तीन की मौत
सूरजपुर जिले के मित्तल कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गई। घटना के घायल एक मजदूर का इलाज जारी है।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2025-12-13 13:14:00 IST
कोल्ड स्टोरेज में दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से भयानक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से 4 मजदूर दब गए। इस दौरान दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं 1 एक का अस्पताल में उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर एस जयवर्धन और एस एस पी प्रशांत ठाकुर मौके पर पहुंचे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मित्तल कोल्ड स्टोरेज नयनपुर का है। वहीं आंदोलन की आशंका पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।