बस हादसे में घायलों से मिलने पहुंची SDM: मृत बालिका के पीएम की ली जानकारी, बेहतर इलाज के दिए निर्देश
केरेगांव बस हादसे में घायलों से मिलने के लिए नगरी एसडीएम पहुंची जहां पर उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
बस हादसे में घायलों से मिलने पहुंची SDM
गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी के केरेगांव के पास हुई भीषण बस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही शुक्रवार को एसडीएम नगरी स्वयं जिला अस्पताल धमतरी पहुँचे। उन्होंने वहां भर्ती घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सा व्यवस्था का जायज़ा लिया।अस्पताल पहुंचकर एसडीएम ने ड्यूटी डॉक्टर डॉ. चंचल से विस्तार से बातचीत की। साथ ही घायलों की वर्तमान स्थिति, उपचार की प्रगति और आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली।
डॉक्टर ने बताया कि, हादसे में घायल एक महिला और एक पुरुष मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनका उपचार जारी है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। इसी दौरान एसडीएम ने मृत बालिका के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने पीएम (पोस्टमार्टम) की प्रक्रिया की स्थिति के बारे में डॉक्टर से सवाल किए और आवश्यक औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा और ज़रूरत पड़ने पर आर्थिक सहायता की भी व्यवस्था की जाएगी।
बेहतर इलाज के दिए निर्देश
एसडीएम ने अस्पताल प्रबंधन को घायलों के बेहतर इलाज के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन लगातार घायलों की स्थिति पर नज़र रखेगा और आवश्यकता अनुसार आगे की चिकित्सा व्यवस्था भी की जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया तथा मृतक परिवार को सांत्वना दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस प्रशासन की टीम ने भी दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि, केरेगांव क्षेत्र में हुई इस बस दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। एक मासूम बालिका की मौत से जहां वातावरण गमगीन है, वहीं घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है।