दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 290 पौवा देशी शराब किया जब्त, एक नाबालिग समेत दो गिरफ्तार

बलौदा बाजार में पुलिस की सतर्कता से खुला अवैध शराब तस्करी का मामला, देर रात गश्त में दो आरोपियों से कुल 290 पव्वा देशी शराब जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-10-16 11:37:00 IST

पलारी पुलिस समेत आरोपी

कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। दीपावली त्योहार के मद्देनज़र पुलिस पूरे जिले में सख्त गश्त पर है, जिसके दौरान पलारी थाना पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को स्कूटर से जाते देखा और रोककर जांच की, तलाशी लेने पर स्कूटर से 6 बड़े बैग में भरी 290 पव्वा देशी शराब बरामद की गई, जब्त की गई शराब की कुल कीमत लगभग ₹30,000 आंकी गई है।

शराब सप्लाई की थी तैयारी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से एक नाबालिग भी शामिल है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे शराब को आसपास के गांवों में सप्लाई करने की तैयारी में थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि उनके सप्लाई नेटवर्क और स्रोत का भी पता लगाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक 'भावना गुप्ता' ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान जिलेभर में अवैध शराब, जुआ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं, इसी के तहत पलारी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की है।

बढ़ाई गई निगरानी
त्योहार के मौसम में जिलेभर में चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों और सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग और चेकिंग बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

Tags:    

Similar News

बलौदाबाजार हनी ट्रैप- ब्लैकमेलिंग में बड़ा अपडेट: जांच में सामने आया भाजपा नेता का नाम, लगाई अग्रिम जमानत याचिका

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में साहित्यकार की बेइज्जती: हिंदी के विभागाध्यक्ष पर फूटा ठीकरा, पद से हटाकर की नए HOD की नियुक्ति

बंद होगा डीएलएड पाठ्यक्रम: बीते दो सत्रों से नए बीएड कॉलेजों को भी मान्यता नहीं

रायपुर में रेप के आरोपी का घर-दुकान ढहाया गया: बुजुर्ग ने 5 दिन तक बच्ची से किया था दुष्कर्म, अब अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

दो साल बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा: 3 लाख 23 हजार होंगे शामिल, रायपुर से अधिक अभ्यर्थी बिलासपुर में