एसएससी ने सीजीएल नोटिफिकेशन किया जारी, मिस न हो जाए चांस

एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) टीयर-1 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।;

Update:2015-05-20 00:00 IST
एसएससी ने सीजीएल नोटिफिकेशन किया जारी, मिस न हो जाए चांस
  • whatsapp icon
नई दिल्ली.  एसएससी ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) टीयर-1 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई, 2015 है। रिटेन एग्जाम 9 और 16 अगस्त, 2015 को होंगे।
 
प्रबंधन प्रशिक्षु के लिए बीएसएनएल में भर्ती
 
एलिजिबिलिटीज
एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम में शामिल होने के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। लेकिन इकोनॉमिक्स, स्टैटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स और कॉर्मस ग्रेजुएट को यहां प्राथमिकता दी जाती है। यहां इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर, अकाउंटेंट आदि पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं असिस्टेंट और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है। रिर्जवेशन कैटेगरी में कैंडिडेट को नियमानुसार आयु-सीमा में छूट का प्रावधान भी है। 
 
BANK PO के लिए देना होगाा स्क्रीनिंग टेस्ट, जानिए करियर से जुड़ी बातें
 
एग्जामिनेशन पैटर्न
यह एग्जाम दो पार्ट यानी टीयर-1 और टीयर-2 में होता है। टीयर-1 एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट्स ही टीयर-2 एग्जाम में बैठ सकते हैं। टीयर-2 एग्जाम में सफल होने वाले कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इसके बाद ही अंतिम सेलेक्शन होता है। सीजीएल एग्जाम का पहला भाग यानी टीयर-1 एग्जाम में 200 मार्क्‍स के 200 क्वैश्चंस पूछे जाते हैं। इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित है। इसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से जुड़े क्वैश्चंस पूछे जाते हैं। इनके लिए 50-50 अंक निर्धारित हैं। क्वैश्चंस हिंदी और इंग्लिश दोनों में पूछे जाते हैं। ये सभी क्वैश्चंस ऑब्जेक्टिव और एमक्यूसी बेस्ड होते हैं। गलत आंसर के लिए नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। 
 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: