साइना और श्रीकांत ने रचा इतिहास, जीता चाइना ओपन का खिताब

साइना नेहवाल और युवा सितारे के श्रीकांत ने रविवार को 7 लाख डालर इनामी चाइना ओपन का खिताब जीता।;

Update:2014-11-17 00:00 IST
साइना और श्रीकांत ने रचा इतिहास, जीता चाइना ओपन का खिताब
  • whatsapp icon
फुजोऊ. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और युवा सितारे के श्रीकांत ने रविवार को 7 लाख डालर इनामी चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष एकल का खिताब जीतकर भारतीय बैडमिंटन में नया इतिहास रचा। छठी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेने वाली विश्व में पांचवें नंबर की साइना ने हैक्सिया ओलंपिक स्पोर्ट सेंटर में महिला एकल के फाइनल में जापान की 17 वर्षीय अकेनी यामागुची को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 22-20 से हराकर अपना आठवां प्रीमियर सुपर खिताब जीता। श्रीकांत ने बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पांच बार के विश्व चैंपियन चीनी खिलाड़ी लिन डैन के खिलाफ दबदबे वाला प्रदर्शन करके 21-19, 21-17 से जीत दर्ज की। पुरुष एकल का यह फाइनल मैच 46 मिनट तक चला। श्रीकांत का यह पहला सुपर सीरीज खिताब है।
 
साइना ने छठे प्रयास में जीता चाइना ओपन 
वह साइना थीं जिन्होंने भारतीयों को दिन में खुशी का पहला मौका दिया। उन्होंने अपने छठे प्रयास में पहली बार चाइना ओपन का खिताब जीता। पहले गेम में साइना ने शुरू में ही 3-1 की बढ़त बना ली और इसे वह 8-4 तक ले गयी। उन्होंने गलत स्ट्रोक्स के कारण कुछ अंक गंवाये लेकिन इंटरवल तक भारतीय खिलाड़ी चार अंक की बढ़त पर थीं। इसके बाद साइना ने शटल पर नियंत्रण बनाये रखा और अपनी युवा प्रतिद्वंद्वी को गलतियां करने के लिए मजबूर किया जिससे वह 14-7 की मजबूत बढ़त हासिल करने में सफल रहीं।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, -     
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: