Virat Kohli: 'हार वही मानता है, जो कोशिश छोड़ देता है...' कमबैक से पहले विराट कोहली का इमोशनल पोस्ट

Virat Kohli emotional post: विराट कोहली ने वापसी से पहले लिखा कि आप तभी असफल होते हैं, जब हार मान लेते हैं। पर्थ वनडे से पहले यह पोस्ट उनके करियर के भविष्य से जोड़ी जा रही।

Updated On 2025-10-16 13:09:00 IST

Virat Kohli pens emotional note: विराट कोहली ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।  

Virat Kohli emotional post: ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रविवार को होने वाले पहले वनडे से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने से पहले कोहली ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा संदेश साझा किया, जिसे कई लोग उनके करियर के अगले पड़ाव से जोड़कर देख रहे हैं।

विराट ने एक्स (X) पर लिखा, 'आप तभी फेल होते हैं जब आप कोशिश करना छोड़ देते हैं।' इस लाइन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि किंग कोहली अब भी अपने जज़्बे और जुनून से पीछे हटने वाले नहीं हैं।

कोहली की 6 महीने बाद होगी वापसी

विराट कोहली को आखिरी बार 9 मार्च को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के दौरान नीली जर्सी में देखा गया था। इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन अचानक उन्होंने 14 साल के अपने सफर को विराम दे दिया। अब वह रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे।

रिटायरमेंट की खबरों पर विराम

मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने साफ किया है कि विराट और रोहित शर्मा दोनों ही खिलाड़ियों को 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम में शामिल किया गया है। अगरकर ने कहा था कि जहां तक हमें पता है, दोनों ने फिटनेस टेस्ट पास किए हैं और चयन मानकों पर खरे उतरे हैं। रिटायरमेंट को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है।

गंभीर बोले- वर्तमान पर फोकस जरूरी

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने भी विराट और रोहित की वापसी पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड कप अभी ढाई साल दूर है। अभी सबसे जरूरी है वर्तमान में रहकर खेलना। दोनों खिलाड़ियों का अनुभव ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल परिस्थितियों में टीम के काम आएगा।'

क्या संकेत दे रहे हैं विराट के शब्द?

कोहली के इस पोस्ट को देखकर फैंस मान रहे हैं कि यह उनके जिद और नए जोश का प्रतीक है। 36 साल के कोहली का यह संदेश बताता है कि वे अभी हार मानने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं और शायद आने वाले महीनों में उनका एक और दमदार वर्जन देखने को मिल सकता है।

Tags:    

Similar News