BAN vs WI: छक्का खाने के बाद भी गेंदबाज मुस्कुराया, बल्लेबाज ने पीट लिया माथा, वीडियो कर देगा सब साफ
Bangladesh vs West Indies: तस्कीन अहमद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में छक्का तो मारा लेकिन आखिर में मुस्कुराने का मौका गेंदबाज को मिला। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
तस्कीन अहमद वेस्टइंडीज के खिलाफ छक्का मारने के दौरान ही आउट भी हो गए।
Bangladesh vs West Indies: बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 चटवांग में खेला गया। इस मुकाबले को वेस्टइंडीज ने 16 रन से जीता। इस मुकाबले में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला, जब तस्कीन अहमद अपनी एक गलती से आउट हो गए, वो भी उस गेंद पर जिसे उन्होंने छक्के के लिए बाउंड्री के पार पहुंचा दिया था।
मैच की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे यानी मुकाबला पहले ही वेस्टइंडीज ने जीत लिया था। रोमारियो शेफर्ड ने फुल लेंथ बॉल डाली, जिस पर तस्कीन ने जोरदार शॉट खेला। गेंद सीधी मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए निकल गई लेकिन उसी वक्त तस्कीन अपने ही पैर से स्टंप्स से टकरा गए, और बेल्स गिर गईं। अंपायर ने उन्हें हिट-विकेट आउट दे दिया। इस तरह मैच का अंत एक हास्यास्पद लेकिन यादगार अंदाज में हुआ।
छक्का मारने के दौरान तस्कीन हिटविकेट
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर ने लगातार लापरवाह शॉट्स खेलकर विकेट गंवाए। अंत में तंज़ीम हसन साकिब ने 33 रनों की पारी खेलकर संघर्ष जरूर किया लेकिन टीम 19.4 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए, जबकि जेडन सील्स ने भी 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
डेथ ओवर में गलतियां हुईं: लिटन
हार के बाद कप्तान लिटन दास ने कहा, 'हमने शुरुआती ओवरों में मौके गंवाए। अगर जल्दी विकेट मिलते तो मैच अलग हो सकता था। विकेट थोड़ा स्लो था लेकिन हमने आखिरी ओवरों में सही प्लानिंग नहीं की। हमें डेथ ओवरों में बेहतर गेंदबाजी करनी होगी। शमिम की बल्लेबाजी निराशाजनक रही। उस समय उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी। हम पूरे मैच में ठीक खेले, बस आखिरी ओवरों में चूक गए। वेस्टइंडीज ने शानदार कैच भी पकड़े।'
हेटमायर और होप ने दिलाई बढ़त
इससे पहले वेस्टइंडीज की पारी में शाई होप और रोवमैन पॉवेल ने आखिरी तीन ओवरों में 51 रन ठोक दिए, जिससे टीम ने 165/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने 2 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन अंत में वे खुद अपनी गलती से आउट होकर सुर्खियों में आ गए। पहला मैच हारने के बाद बांग्लादेश सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ गया है और अब अगले मुकाबले में वापसी करना चाहेगा।