Women World cup: 'अगर भारत वर्ल्ड कप जीता तो वो और मैं एकसाथ...' गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स को किया बड़ा वादा

Sunil Gavaskar Jemimah Rodrigues: सुनील गावस्कर ने कहा, अगर भारत महिला वर्ल्ड कप जीतता है, तो वह जेमिमा रॉड्रिग्स के साथ गिटार पर गाना गाएंगे। जेमिमा ने सेमीफाइनल में 127 नाबाद रन बनाकर भारत को रिकॉर्ड जीत दिलाई थी।

Updated On 2025-10-31 13:11:00 IST

सुनील गावस्कर ने जेमिमा रोड्रिग्स को बड़ा वादा किया है। 

Sunil Gavaskar Jemimah Rodrigues: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर भारतीय महिला टीम रविवार को 2025 महिला वर्ल्ड कप जीत लेती, तो वह टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स के साथ एक बार फिर गिटार पर जामिंग सेशन करेंगे।

गावस्कर ने कहा कि अगर जेमिमा तैयार हों, तो वह उनके साथ मिलकर गाना गाना पसंद करेंगे, जैसे उन्होंने 2024 में बीसीसीआई अवॉर्ड्स के दौरान किया था। उस वक्त दोनों ने अचानक मंच पर जाकर जेमिमा के गिटार और गावस्कर की आवाज़ में एक छोटा-सा संगीत सत्र किया था।

मैं जेमिमा के साथ गाना गाऊंगा: गावस्कर

गावस्कर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में मुस्कुराते हुए कहा, 'अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है, तो मैं और जेमिमा साथ में गाना गाएंगे। वो गिटार बजाएंगी और मैं गाऊंगा। हमने ये पहले भी बीसीसीआई अवॉर्ड्स में किया था। अगर वो इस बार भी तैयार हों, तो मैं पूरी तरह तैयार हूं, भले ही मैं बूढ़ा आदमी हूं!'

जेमिमा ने सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन ठोके

गावस्कर की यह टिप्पणी उस ऐतिहासिक जीत के एक दिन बाद आई, जब भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में जेमिमा रॉड्रिग्स ने 127 नाबाद रन बनाए, जो भारत की ओर से वनडे चेज़ में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। भारत ने 339 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल कर वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया।

लकी जैकेट और गावस्कर का जुनून

गावस्कर खुद को भारत का सबसे बड़ा फैन मानते हैं। क्रिकेट के मैदान पर टीम की किस्मत के लिए उनकी कई रोचक आदतें और अंधविश्वास भी मशहूर हैं। 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्होंने अपनी लकी व्हाइट जैकेट को पूरे टूर्नामेंट में पहना रखा था। यह वही जैकेट थी जो उन्होंने 2021 में भारत की ऐतिहासिक गाबा टेस्ट जीत के दौरान पहनी थी।

गावस्कर का मानना है कि यही जैकेट भारत के लिए शुभ है। उन्होंने तो कप्तान शुभमन गिल से वादा किया था कि जब तक भारत जीतता रहेगा, वह इसे हर बड़े मैच में पहनेंगे और जब भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराया, तो गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स में ही खुशी से डांस करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपनी जैकेट की ओर इशारा करते हुए कहा था कि लकी जैकेट ने फिर कमाल कर दिया और वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

अब गावस्कर की यह नई जैमिंग वाली घोषणा क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा में है। अगर भारत रविवार को फाइनल जीतता है, तो शायद स्टेडियम में नहीं लेकिन टीवी पर जरूर, जेमिमा के गिटार और गावस्कर की आवाज़ का संगम देखने को मिल सकता है।

Tags:    

Similar News