ind vs eng: रवि शास्त्री ने पहले टेस्ट के लिए चुनी प्लेइंग-11, कुलदीप को नहीं चुना, गिल का बैटिंग नंबर बताया

India's playing xi vs england: रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी। उन्होंने ओपनर के तौर पर केएल राहुल को जगह दी है।

Updated On 2025-06-17 18:24:00 IST

India's Playing 11 for 1st test

India's Playing XI vs England: विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया एक नए युग में कदम रख रही। शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत को इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की चुनौतीपूर्ण सीरीज खेलनी है, जो 20 जून से लीड्स में शुरू होगी। इस सीरीज के जरिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकिल की भी शुरुआत हो रही।

इस मौके पर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ICC रिव्यू शो में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी। उन्होंने ओपनिंग जोड़ी के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को पसंद किया है। शास्त्री ने कहा, 'राहुल का इंग्लैंड में पिछला दौरा अच्छा रहा था, उन्होंने शतक भी लगाया था। वह सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ हैं, इसलिए उन्हें मौका मिलना चाहिए।'

तीसरे नंबर पर शास्त्री ने डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन को रखने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा, 'जो थोड़ा बहुत मैंने देखा है, वह काफी प्रभावशाली बल्लेबाज़ हैं। इस दौरे पर खेलना उनके लिए बड़ा अनुभव होगा।'

चौथे नंबर पर शास्त्री ने कप्तान शुभमन गिल को रखा है, जबकि पांचवें नंबर पर करुण नायर की वापसी पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को मजबूर कर दिया। शास्त्री ने कहा, 'मैंने करुण से IPL के दौरान कहा था कि दरवाज़ा मत खटखटाओ, उसे तोड़ दो और अंदर आ जाओ और उन्होंने वही किया।'

छठे नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को रखा गया है, जो चोट के बाद वापसी कर रहे। सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल हैं। गेंदबाज़ी में शास्त्री ने कहा कि परिस्थितियों के हिसाब से बदलाव होंगे, लेकिन उनके अनुसार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह की तिकड़ी तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा संभालेगी।

ऑलराउंडर की भूमिका में शार्दुल ठाकुर और नितीश रेड्डी के बीच मुकाबला होगा। शास्त्री ने माना कि अगर रेड्डी 12-14 ओवर की गेंदबाज़ी कर सकते हैं, तो उन्हें प्राथमिकता मिल सकती है।

रवि शास्त्री की पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल/नीतीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह।

Tags:    

Similar News