sa vs zim: लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा 60 साल पुराना रिकॉर्ड!

sa vs zim: दक्षिण अफ्रीका के लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। 19 साल की उम्र में शतक बनाकर उन्होंने ग्रीम पोलक का 60 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जानिए उनकी इस ऐतिहासिक पारी की पूरी कहानी।

Updated On 2025-06-28 20:36:00 IST

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास।

sa vs zim: बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने अपने पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार शतक जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। मात्र 19 साल और 93 दिन की उम्र में उन्होंने 113 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया, जिससे वे दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा टेस्ट शतकवीर बन गए। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने 1964 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाने वाले दिग्गज ग्रीम पोलक (19 साल, 317 दिन) का 60 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

चाय के ब्रेक तक प्रीटोरियस 141 गेंदों में 128 रन बनाकर नाबाद थे, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। दक्षिण अफ्रीका की पारी उस समय मुश्किल में थी, जब स्कोर 55/4 था। लेकिन प्रीटोरियस और डेब्यूटेंट डेवाल्ड ब्रेविस (51 रन) ने 88 गेंदों में 95 रनों की शानदार साझेदारी कर प्रोटियाज को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। प्रीटोरियस, जो एक विकेटकीपर भी हैं, दक्षिण अफ्रीका के सातवें ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाया। उनसे पहले यह कारनामा एंड्रयू हडसन, जैक्स रूडोल्फ, अल्वीरो पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस, स्टियन वैन जाइल और स्टीफन कुक कर चुके हैं।

प्रीटोरियस की यह उपलब्धि उनकी शानदार फॉर्म का परिणाम है। हाल ही में सीएसए 4-डे सीरीज में उन्होंने 5 प्रथम श्रेणी मैचों में 72.66 की औसत से 3 शतक बनाए, जिसमें फाइनल में 114 रनों की निर्णायक पारी भी शामिल थी। इस पारी ने टाइटन्स को लायंस के खिलाफ ड्रा कराने में मदद की थी। 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के इस पहले मैच में प्रीटोरियस ने साबित कर दिया कि वे भविष्य के सुपरस्टार हैं।

Tags:    

Similar News