karun nair: 'डियर क्रिकेट' ने करुण नायर को एक और मौका दिया, 3007 दिन बाद भारतीय प्लेइंग-11 में वापसी

karun nair comeback: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा। इस मैच में भारतीय प्लेइंग-11 में करुण नायर भी हैं। वो 3006 दिन बाद भारतीय प्लेइंग-11 में शामिल हुए हैं।

Updated On 2025-06-20 16:10:00 IST

karun nair comeback: करुण नायर की 8 साल बाद भारतीय टेस्ट प्लेइंग-11 में वापसी हुई है। 

karun nair comeback: टीम इंडिया के लिए एक नया अध्याय शुरू हो गया। लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम एक बदले हुए चेहरे के साथ उतरी है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन जैसे दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद अब कमान संभाली है शुभमन गिल ने, और उनकी अगुआई में कई नए चेहरों को मौका मिला है।

इस मुकाबले में सबसे बड़ा आकर्षण रहा करुण नायर की वापसी। 33 साल के करुण ने 3007 दिन बाद भारतीय प्लेइंग-11 में वापसी की है। पिछली बार वो मार्च 2017 में भारत के लिए टेस्ट खेले थे। लेकिन घरेलू क्रिकेट और काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन ने उन्हें एक बार फिर टेस्ट कैप दिला दी।

करुण नायर नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि साल 2022 में जब उन्हें कर्नाटक की टीम से भी बाहर कर दिया गया था, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा थ कि क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो और अब, दो साल बाद, उन्हें दोबारा मौका मिल ही गया। करुण ने आईपीएल 2025 में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इतना ही नहीं, पिछले 1 साल में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया था। वनडे के साथ ही रेड बॉल क्रिकेट में उनके बल्ले से जमकर रन बरसे थे।

करुण ने रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में 9 मैच में 863 रन बनाए थे। उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक ठोके थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी वो टॉप स्कोरर रहे थे। करुण ने 9 मैच में 389.50 की औसत से 779 रन ठोके थे। इसमें उन्होंने 5 शतक जमाए थे।

वहीं, इस टेस्ट में शुभमन गिल ने अपने गुजरात टाइटंस के साथी बी साई सुदर्शन को भी डेब्यू कैप सौंपी। साई सुदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करेंगे। उन्होंने पिछले दो सालों में आईपीएल, घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

यह भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे दिलचस्प वापसी की कहानियों में से एक है। टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बनने के बाद तीन मैच गंवाने के बाद भी नायर ने हार नहीं मानी। नायर को उनके कुछ साथियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने और घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेलकर पैसे कमाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा था। हालांकि, नायर ने घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत जारी रखी और जो भी अवसर मिले, उनका लाभ उठाया।

दो टेस्ट के बीच सबसे ज्यादा अंतर वाले भारतीय खिलाड़ी

118 - जयदेव उनादकट (2010-22)

87 - दिनेश कार्तिक (2010-18)

83 - पार्थिव पटेल (2008-16)

77 - करुण नायर (2017-25)

भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या करुण नायर इस वापसी को ऐतिहासिक बना पाएंगे? और क्या साई सुदर्शन अपने डेब्यू को यादगार बना पाएंगे? 

Tags:    

Similar News