IND vs ENG 2nd Test: भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 336 रन से रौंदा; दीप ने झटके 6 विकेट
India vs England 2nd test: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर इतिहास रच दिया। आकाश दीप ने 6 विकेट झटके और शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ind vs eng 2nd test day 5 live score
india vs england 2nd test Highlights: भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने न केवल सीरीज को 1-1 से बराबर किया, बल्कि एक आक्रामक और संतुलित प्रदर्शन भी पेश किया। भारत की ओर से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की।
इंग्लैंड को मिला था 608 रन का विशाल लक्ष्य
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 587 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल ने 269 रन और रवींद्र जडेजा ने 89 रन की शानदार पारियां खेलीं। इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए जिसमें जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन और हैरी ब्रूक ने 158 रन जोड़े। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 427/6 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया।
आकाश दीप का धमाका
इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रन पर सिमट गई। इस जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज़ आकाश दीप, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला 6 विकेट हॉल लिया। उनके अलावा सिराज, जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।
जेमी स्मिथ की जुझारू पारी भी न बचा सकी इंग्लैंड को
इंग्लैंड के लिए एक बार फिर जेमी स्मिथ ने संघर्ष करते हुए 88 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज़रूरी समर्थन नहीं मिला। ब्रायडन कार्स ने 38 रन की पारी खेली, लेकिन भारत के गेंदबाज़ों ने मिलकर इंग्लैंड को झुकने पर मजबूर कर दिया।
शुभमन गिल चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने दोनों पारियों में दमदार बल्लेबाज़ी की- पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। भारत अब सीरीज में बराबरी पर है और अगला टेस्ट मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स, लंदन में खेला जाएगा।
भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर इतिहास रच दिया। आकाश दीप ने 6 विकेट झटके और शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने अपना 8वां विकेट भी खो दिया है। सेट बल्लेबाज जेमी स्मिथ 99 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हो गए। अब, भारत को जीत के लिए सिर्फ 2 विकेट की जरूरत है।
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और क्रीज पर टिके हुए हैं। क्रिस वोक्स महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत जीत से सिर्फ 3 विकेट दूर है।
IND vs ENG Test Live: इंग्लैंड की आधी टीम आउट
ओली पोप के बाद आकाश दीप ने हैरी ब्रूक को भी आउट कर दिया है। इंग्लैंड का स्कोर 83/5
IND vs ENG Test Live: इंग्लैंड का स्कोर-74/3
हैरी ब्रूक और ओली पोप क्रीज पर मौजूद हैं। ब्रूक ने 17 और पोप ने 24 रन बना लिए हैं।
IND vs ENG Test LIVE: पांचवें और आखिरी दिन का खेल शुरू
पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है। 80 ओवर का खेल ही होगा। इंग्लैंड को 536 रन की दरकार है।
ind vs eng test live: बर्मिंघम में सुबह बारिश हुई
बर्मिंघम में शनिवार रात के बाद रविवार सुबह भी बारिश हुई है। इसी वजह से मैदान पर कवर्स हैं। पिच को भी ढंका गया है। मैच देरी से शुरू हो सकता है।
IND vs ENG Test LIVE: भारत 58 साल से एजबेस्टन में कोई टेस्ट नहीं जीता
भारत आजतक एजबेस्टन में कोई टेस्ट नहीं जीता है। अबतक खेले 8 में से 7 टेस्ट गंवाए हैं। एक ड्रॉ रहा है।
IND vs ENG Test LIVE: इंग्लैंड ने चौथे दिन 3 विकेट पर 72 रन बनाए थे
इंग्लैंड ने चौथे दिन स्टम्प्स पर 3 विकेट पर 72 रन बनाए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन की दरकार है।
IND vs ENG Test LIVE: बर्मिंघम में सुबह से बारिश हो रही
भारत-इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम टेस्ट में रविवार को पांचवां और आखिरी दिन है। सुबह से ही वहां बारिश हो रही है।