IND vs ENG दूसरा टेस्ट: भारत का दबदबा, इंग्लैंड को दिया 608 रन का टारगेट; सिराज-दीप ने दिए शुरुआती झटके
भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है। शुभमन गिल के कुल 430 रन। इंग्लैंड को मिला 608 रन का लक्ष्य। 72 रन 3 विकेट गंवाए। आज मैच का निर्णायक दिन।
icc test rankings: शुभमन गिल ने टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
IND vs ENG दूसरा टेस्ट- Day 4: भारत ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड पर पकड़ मजबूत बना ली है। चौथे दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की। इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 72 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं।
ओपनर क्रॉली शून्य पर सिराज का शिकार बने, जबकि डकेट (25) और जो रूट (6) को आकाश दीप ने बोल्ड किया। क्रीज पर ओली पोप (24) और हैरी ब्रूक (15) नाबाद हैं।
इससे पहले गिल ने दूसरी पारी में भी 161 रन ठोके, जडेजा ने 69* और पंत ने 65 रन की तेज पारी खेली। पहली पारी में गिल ने 269, जडेजा ने 89 और जायसवाल ने 87 रन बनाए थे। गेंदबाज़ी में सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड की पहली पारी 407 पर समेट दी थी, जिससे भारत को 180 रन की बढ़त मिली।
भारत ने अपनी दूसरी पारी 427 रन पर 6 विकेट खोकर घोषित कर दी है, जिससे इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए अब 608 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है। शुभमन गिल (161) ने शानदार पारी खेली।
रवींद्र जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और वह अभी नॉट आउट हैं। गिल और जडेजा भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टी ब्रेक तक भारत ने 4 विकेट पर 304 रन बनाकर कुल 484 रन की बढ़त हासिल कर ली। कप्तान शुभमन गिल शतक जड़कर मैदान पर मौजूद हैं, जबकि दूसरी छोर पर रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे हैं। गिल का यह 8वां टेस्ट शतक है।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टी ब्रेक तक भारत ने 4 विकेट पर 304 रन बनाकर कुल 484 रन की बढ़त हासिल कर ली। कप्तान शुभमन गिल शतक जड़कर मैदान पर मौजूद हैं, जबकि दूसरी छोर पर रवींद्र जडेजा बैटिंग कर रहे हैं। गिल का यह करियर का 8वां टेस्ट शतक है।
केएल राहुल के बाद ऋषभ पंत भी पेवेलियन लौट गए। पंत ने 58 गेंद में 65 रन की पारी खेली। भारत की बढ़त 400 के पार हुई।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरी पारी में भारत ने शानदार शुरुआत की। हालांकि, बीच में भारत को कुछ झटके भी लगए। केएल राहुल अर्धशतक जड़कर पवेलियन लौट गए। लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन है। इस तरह भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 357 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।