Gautam Gambhir: टी20 विश्व कप के लिए अभी तैयार नहीं टीम इंडिया, गौतम गंभीर ने बताया कहां कमी

Gautam gambhir on batting order: ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टी20 सीरीज हराने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि टी20 में रन नहीं बल्कि इम्पैक्ट अहमियत रखता है। आगे भी सिर्फ ओपनर तय होंगे और बाकी जरूरत के हिसाब से बदलाव होता रहेगा।

Updated On 2025-11-10 17:29:00 IST

गौतम गंभीर ने टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बड़ी बात कही है। 

Gautam gambhir on batting order: भारत के टी20 कोच गौतम गंभीर ने साफ कहा है कि अब वक्त है सोच बदलने का। उनके मुताबिक, टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी क्रम को लेकर बनी पारंपरिक सोच को तोड़ना होगा। गंभीर ने कहा कि इस फॉर्मेट में रन से ज्यादा इम्पैक्ट मायने रखता है, इसलिए टीम में केवल 2 ओपनर फिक्स होंगे, बाकी बल्लेबाज मैच की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में 2-1 की सीरीज जीत के बाद बीसीसीआई को दिए इंटरव्यू में गंभीर ने कहा, 'टी20 में बल्लेबाजी क्रम ओवररेटेड चीज है। दो ओपनर को छोड़कर बाकी को लचीला रहना चाहिए। यह रन का नहीं, इम्पैक्ट का खेल है। 120 गेंद होती हैं और हर गेंद एक इवेंट है। अगर हर गेंद पर ज्यादा से ज्यादा असर नहीं डाल पाए, तो नंबर मायने नहीं रखते।'

अभी टी20 विश्व कप के लिए तैयार नहीं: गंभीर

गंभीर ने साफ कर दिया कि अभी टीम इंडिया अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हुई है। टी20 विश्व कप की तो हम अभी भी उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाए हैं जहां हम पहुंचना चाहते थे। हालांकि, अच्छी बात ये है कि हमारे पास उस लेवल तक पहुंचने के लिए अभी काफी समय है।

टी20 में इम्पैक्ट की ज्यादा अहमियत

उन्होंने यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट अब एवरेज या स्ट्राइक रेट के बजाय इस पर फोकस कर रहा है कि खिलाड़ी किस स्थिति में कितना असर डाल सकता है। गंभीर ने कहा, 'हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी सिर्फ आंकड़ों के पीछे भागे। हमारा मकसद है हर परिस्थिति में मैच पर असर डालने वाला गेम खेलना।'

गंभीर पर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान बल्लेबाजी क्रम में लगातार बदलाव को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन उन्होंने साफ किया कि यह प्रयोग टीम को भविष्य के लिए तैयार करने की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, 'अगर कोच समय के साथ नहीं बदलेंगे, तो पीछे रह जाएंगे। हमें आगे की सोच रखनी होगी, ताकि टीम वर्ल्ड कप में पूरी तरह तैयार रहे।'

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को हर मैच में ओपनिंग कराई, लेकिन नंबर-3 और नंबर-4 पर कई बदलाव हुए। सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे और तिलक वर्मा, सभी को मौके दिए गए ताकि टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ संयोजन पहचान सके। अब भारत के पास वर्ल्ड कप से पहले 10 टी20 मैच बचे हैं। इसमें से पांच साउथ अफ्रीका के खिलाफ और न्यूजीलैंड के।

Tags:    

Similar News