IND vs SA Test: 93 साल में पहली बार ऐसा! टीम इंडिया ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, अब जीत 'बाएं हाथ का खेल'
IND vs SA Test: भारत पहली बार अपने टेस्ट इतिहास में 6 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ उतरा है। ऋषभ पंत और अक्षर पटेल टीम की वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा नहीं खेल रहे।
भारत के टेस्टके 93 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है।
IND vs SA Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में पहला टेस्ट खेला जा रहा। इस मैच में टीम इंडिया ने अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। भारत के 93 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब प्लेइंग-11 में एकसाथ 6 बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल हैं।
596 टेस्ट की अपनी यात्रा में भारत ने कभी एक साथ 6 बाएं हाथ के बैटर नहीं खिलाए थे। इस मैच में यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव सभी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं और ये सभी खिलाड़ी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।
इस टेस्ट की अगर बात करें तो भारत 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरा है। कुलदीप यादव के अलावा रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं। पंत और अक्षर पटेल की टीम इंडिया में वापसी हो रही है। बी साईं सुदर्शन नहीं खेल रहे हैं। नीतीश कुमार रेड्डी को भी प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है। फरवरी 2024 के बाद पहली बार अक्षर पटेल भी टेस्ट टीम में लौटे हैं। वहीं, हालिया प्रदर्शन के दम पर ध्रुव जुरेल बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पैंट (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका को बड़ी चोट लगी है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को रिब इंजरी के कारण पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा। हालांकि अच्छी खबर यह है कि कप्तान टेम्बा बावुमा की टीम में वापसी हुई है।
दूसरी ओर, उम्मीदों के विपरीत डेवाल्ड ब्रेविस को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। यही नहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे सेनुरान मुत्थुसामी को भी बाहर बैठाया गया है जबकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट में शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों की थी।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डि ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेर्रेन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को यान्सेन, कोर्बिन बॉश, केशव महाराज
भारत का यह बोल्ड कॉम्बिनेशन दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाने का बड़ा हथियार साबित हो सकता। छह लेफ्टी बैटर्स के साथ भारत की यह रणनीति स्पिन और तेज दोनों तरह की गेंदबाजी के खिलाफ नई चुनौती पेश करेगी।
कोलकाता की पिच पर लेफ्ट-हैंडर्स की उपस्थिति दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए योजनाएं बनाना मुश्किल कर सकती है। वहीं, भारत अपने घरेलू मजबूत फॉर्म को जारी रखने के इरादे से उतरा है।