विश्वकप में नहीं खेल पाएंगे युवराज और सहवाग, सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा
भारत के पास बेहतरीन वनडे टीम है हालांकि टेस्ट में भारत ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया;

नई दिल्ली. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की संभावना नहीं है। गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, सहवाग और युवराज के लिए विश्व कप खेलना कठिन होगा क्योंकि अब उसमें ज्यादा समय नहीं रह गया है। धोनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे।
बतौर कप्तान अपने कार्यकाल में कई प्रतिभाओं को निखारने वाले गांगुली ने युवराज और सहवाग की तारीफ करते हुए उन्हें असल मैच विनर कहा। उन्होंने इंडिया टुडे समूह की सलाम क्रिकेट कांक्लेव में कहा, ये दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन सभी का समय होता है और यही वीरू और युवी के साथ हुआ है। गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास विश्व कप बरकरार रखने का मौका है।
उन्होंने कहा, भारत के पास बेहतरीन वनडे टीम है हालांकि टेस्ट में भारत ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन वनडे में मौका है। उन्होंने कहा कि हर टीम को जीत के लिए ‘एक्स फैक्टर’ की जरूरत होती है जो भारत के पास है । उन्होंने कहा, भारत के पास चार या पांच अच्छे खिलाड़ी हैं जो आस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड में विश्व कप में एक्स फैक्टर साबित होंगे।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कोहली और रैना पर रहेगी जिम्मेदारी-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App