सोमदेव को चेन्नई ओपन के मुख्य ड्रा में मिली जगह, 4.5 लाख डॉलर का है ईनाम

भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में सीधा प्रवेश दिया गया है।;

Update:2013-12-19 00:00 IST
सोमदेव को चेन्नई ओपन के मुख्य ड्रा में मिली जगह, 4.5 लाख डॉलर का है ईनाम
  • whatsapp icon

चेन्नई. भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में सीधा प्रवेश दिया गया है। भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को एस्टोनिया के जुएर्गेन जोप के पीठ में तकलीफ के कारण एटीपी चेन्नई ओपन से हटने पर इस टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में सीधा प्रवेश दिया गया है।

दुनिया के 90वें नंबर के खिलाड़ी सोमदेव को क्वालीफाइंग राउंड में खेलना था लेकिन जोप के हटने से इस भारतीय खिलाड़ी के मुख्य राउंड में जगह बनाने का रास्ता साफ हो गया। सोमदेव इस 450000 डालर इनामी टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे जिसका आयोजन यहां 30 दिसंबर से पांच जनवरी तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

जिसमें आठवें नंबर के स्टेनिसलास वावरिंका, दुनिया के 15वें नंबर के मिखाइल यूज्नी, दुनिया के 16वें नंबर के फाबियो फोगनीनी और गत एकल चैम्पियन यांको टिप्सरेविच शामिल हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में 2014 में दूसरी बार होगा जब तीन पूर्व एकल चैम्पियन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

 

 

 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: