''सिंघम रिटर्न्स'' ने ''किक'' को छोड़ा पीछे, पहले दिन की 30 करोड़ से ऊपर की कमाई

इस साल ओपनिंग डे पर सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म इससे पहले सलमान खान की ''किक'' थी।;

Update:2014-08-16 00:00 IST
सिंघम रिटर्न्स ने किक को छोड़ा पीछे, पहले दिन की 30 करोड़ से ऊपर की कमाई
  • whatsapp icon
मुंबई. अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, इसके साथ ही वो इस साल ओपनिंग डे पर सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया है। इस साल ओपनिंग डे पर सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म इससे पहले सलमान खान की 'किक' थी, जिसने पहले दिन 26.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' पिछले साल आई 'सिंघम' की सीक्वल है। इस फिल्म में अजय के अपोजिट करीना कपूर हैं। 'सिंघम रिटर्न्स' का कुल बजट 90 करोड़ रुपए हैं। इससे पहले 'सिंघम' ने 100 करोड़ का बिजनेस किया था। 'सिंघम रिटर्न्स' ने 30 करोड़ रुपए से ज्यादा के बिजनेस के साथ अच्छी शुरुआत की है, लेकिन वो ओपनिंग डे पर सर्वाधिक कमाई करने वाली इन फिल्मों से पीछे रह गई। हालांकि ओपनिंग डे पर अधिक कमाई करनेवाली फिल्म बन गई है। 

'सिंघम रिटर्न्स' ने पहले दिन धमाकेदार शुरुआत की है, लेकिन पहले तीन दिन में सर्वाधिक कमाई करने वाली टॉप-3 फिल्मों में शामिल होने के लिए उसे 'किक' का दूसरा रिकॉर्ड भी तोड़ना होगा। फर्स्ट वीकेंड पर किक ने 83.83 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस साल बॉलीवुड की अब तक 5 फिल्में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। ऐसे में इस लिस्ट में शामिल होने के लिए 'सिंघम रिटर्न्स' को 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करना होगा। 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, इस साल कौन-कौन सी फिल्मों ने किया बॉक्स ऑफिस पर कमाल - 
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-      

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: