विवादों में घिरी ''सिंघम रिटर्न्स'', रोक की मांग

हिंदू जनजागृति समिति ने देशभर में प्रदर्शन करने की धमकी दी है।;

Update:2014-07-28 00:00 IST
विवादों में घिरी सिंघम रिटर्न्स, रोक की मांग
  • whatsapp icon
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' रिलीज होने से पहले ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' विवादों में घिर गई है। दरअसल एक दक्षिणपंथी हिंदूवादी संगठन ने सेंसर फिल्म प्रमाणन बोर्ड से उस पर रोक लगाने की मांग की है। हिंदू जनजागृति समिति ने बोर्ड को पत्र लिखा है कि फिल्म में हिंदू संत की गलत छवि पेश की गई है जिससे हिंदू धर्म को मानने वाले लोंगो की भावना आहत होती है। समिति के सचिव रमेश शिंदे ने बताया कि ऑनलाइन अपलोड किए गए फिल्म के ट्रेलर में संत को 'खलनायक' की तरह पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाया गया है कि पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन संत को मारने की गात करते हैं। इससे हिंदू धर्म के बारे में गलत धारणा पैदा होगी। उन्होंने इस सीन को काटे बगैर ही इस फिल्म को रिलीज करने पर देशभर में प्रदर्शन करने की धमकी दी है।
 
एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की खबरों के अपडेट पाने के लिए लाइक करें - HBentertainment 
 
 
15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने जा रही रोहित शेट्टी की इस फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' में अजय देवगन के साथ करीना कपूर मुख्य भूमिका निभा रही हैं। अजय देवगन स्टारर और रोहित शेट्टी के निर्देशन में फिल्म 'सिंघम' के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। अजय देवगन और करीना कपूर इससे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओमकारा', रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल 3' और प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में भी साथ में काम कर चुके हैं। दर्शक भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। 
 
नीचे की स्लाइड्स में देखिए, 'सिंघम रिटर्न्स' के पोस्टर्स  - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 
 
feedback - entertainment@haribhoomi.com
 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: