फिल्म ‘शोले’ पाकिस्तान में रिलीज हुई 40 साल बाद, फिर से प्रशंसकों के दिल पर छाई
भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ 40 साल बाद शुक्रवार को पाकिस्तान में पहली बार रिलीज हुई।;

कराची. अपने टाइम की हिट और अभी तक पसंद की जा रही फिल्म जी हां भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ 40 साल बाद शुक्रवार को पाकिस्तान में पहली बार रिलीज हुई। जिसके संवाद बड़ों के ही नहीं बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़े हुए है।
बॉलीवुड के शाहनशाह अमिताभ बच्चन उनकी पत्नी जया बच्चन, धर्मेंद्र, हेमामालिनी और स्टार रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ का जियो फिल्म्स और मेंडवीवाला एन्टरटेनमेंट द्वारा कराची में ग्रैंड प्रीमियर रखा गया। जिसमें कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया। सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म उत्साह के साथ कराची के एक मल्टीप्लेक्स में रिलीज की गई। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां वहां मौजूद थीं। जिओ फिल्म्स और मांडवीवाला इंटरटेंमेंट ने इस फिल्म को रिलीज किया है।
फिल्म क्रिटिक उमर अल्वी के मुताबिक, पाकिस्तान में ‘शोले’ के बड़ी तादाद में फैन्स हैं। प्रशंसकों की कमी नहीं है। दर्शकों में वो फैन्स भी शामिल हैं जो भारतीय फिल्में वीसीआर पर तब से देख रहे हैं जब यहां थियेटर में इन फिल्मों पर बंदिश थी। उन्होंने बताया हमने अपने पेरेंट्स और पुराने रिलेटिव्स से ‘शोले’ के बारे में बहुत कुछ सुना है। जब पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को दिखाना गैरकानूनी था।
इसलिए इस फिल्म को पहली बार 3डी और 2डी रूप में देखना एक ऐसा अहसास है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। वहीं, पाकिस्तानी फिल्म वितरक और एक्सपोर्टर नदीम मेंडवीवाला ने उम्मीद जताई कि ‘शोले’ यहां बेहतर कारोबार करेगी। ज्ञात हो तो भारतीय सिनेमा में इतिहास रचने वाली फिल्म ‘शोले’ 15 अगस्त 1975 को दर्शकों के सामने आई थी। इस फिल्म को इतनी लोकप्रियता हासिल हुई। कि
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App