सीएम फडणवीस ने किया मंत्रिमंडल का विस्‍तार, शिवसेना-बीजेपी विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

शपथ-ग्रहण समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद थे।;

Update:2014-12-05 00:00 IST
सीएम फडणवीस ने किया मंत्रिमंडल का विस्‍तार, शिवसेना-बीजेपी विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
  • whatsapp icon

मुंबई. महाराष्‍ट्र में शिवसेना और बीजेपी में तकरार से  हुई सुलह के बाद शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने मंत्रिमंडल विस्‍तार में शिवसेना के 10 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया। फडणवीस के मंत्रिमंडल के लिए गिरीश महाजन, दिवाकर राउते, सुभाष राजाराम देसाई, रामदास गंगाराम कदम, गिरीश चंद्र बापट, एकनाथ संभाजी शिंदे, चंद्रशेखर बावनपुरे, बवनराव लोनिकर, दीपक सावंत, राजकुमार बडोले ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है।

 राज्य मंत्री की शपथ लेने वालों में रामशंकर शिंदे, विजय देशमुख, संजय राठौड़, दादाजी खट्टर थे। बीजेपी के साथ चर्चाओं में शामिल रहे शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'बीजपी और शिवसेना ने मिलकर तय किया है कि कैबिनेट स्तर के पांच और राज्य मंत्री स्तर के भी पांच मंत्री शिवसेना के होंगे। लेकिन अभी के लिए हम दो राज्य मंत्रियों के शपथग्रहण को रोककर रख रहे हैं।' उन्‍होंने कहा कि यह विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद होगा।'

राउत को परिवहन मंत्रालय मिलने की उम्मीद है जबकि सावंत को स्वास्थ्य का प्रभार मिल सकता है। फिलहाल उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी बीजेपी नेता प्रकाश मेहता के पास है लेकिन इसे फेरबदल के बाद सुभाष देसाई को दिया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने वाले एकनाथ शिंदे अब एमएमआरडीसी की कमान संभालेंगे। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के करीबी माने जाने वाले रामदास कदम को पर्यावरण मंत्रालय मिल सकता है।

नीचे की स्लाइड्स में जानिए, विस्‍तार से -    
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: