शर्लिन को लगा डर अपनी न्‍यूड वीडियोज लीक होने का डर, रूपेश पर किया केस दर्ज

शर्लिन चोपड़ा ने निर्माता निर्देशक रूपेश पॉल पर कराया मुकदमा दर्ज

Updated On 2014-01-29 00:00:00 IST
शर्लिन को लगा डर अपनी न्‍यूड वीडियोज लीक होने का डर, रूपेश पर किया केस दर्ज
  • whatsapp icon
मुंबई. अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने कामसूत्र- 3डी के निर्देशक रूपेश पॉल पर जालसाजी और धोखाधड़ी का मामल दायर किया है। हाल ही में फिल्म कामसूत्र 3D से खुद को अलग कर सूर्खियों में आ गई थीं. लेकिन अब शर्लिन चोपड़ान ने इस फिल्म के निर्देशक रूपेश पॉल के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दायर किया है. इस पर रूपेश पॉल ने भी एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि फिल्म के नए ट्रेलर, जिसमें शर्लिन चोपड़ा नहीं थीं, को लांच करने के बाद शर्लिन उनके खिलाफ हो गई थीं. कुछ दिन पहले भी शर्लिन चोपड़ा और रूपेश पॉल के बीच झगड़े की खबरें सामने आई थीं। कामसूत्र 3D इस साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है.
 
शर्लिन चोपड़ा ने कहा है कि उन्होंने मुश्किल से इस फिल्म के लिए पांच दिनों तक शूटिंग की होगी और यह भी मेरी पॉपलरिटी की वजह से संभव हो पाया क्योंकि रूपेश पॉल के पास इस फिल्म की शूटिंग के लिए पैसे नहीं थे. शर्लिन ने दावा किया है कि कुछ चीजों के लिए उन्होंने रूपेश पॉल की मदद भी की थी. जबकि रूपेश पॉल का कहना है कि उन्होंने चोपड़ा को पोर्न की गंदगी में जाने से बचाया है.
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए क्‍यों रूपेश ने शर्लिन से क्‍या कहा-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: