उत्तर प्रदेश कंपकपाती ठंड से बेहाल, सात लोगों की मौत
कोहरे का रेल तथा हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है।;

लखनऊ. पूरा उत्तर प्रदेश कंपकपाती ठंड से बेहाल है। अनेक हिस्सों में बदली छाई होने, धूप नहीं निकलने और बर्फीली हवा चलने से लोगों को गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है । इससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है। साथ ही घने कोहरे के कारण रेल तथा हवाई यातायात पर भी काफी असर पड़ा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में घना कोहरा छाए रहने के कारण हुए हादसों तथा ठंड के कारण तबीयत खराब होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।
कड़ाके की सर्दी से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। कोहरे का रेल तथा हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है। लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक रविवार रात घने कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य रही जिसकी वजह से गो-एयर की एक उड़ान को रद्द कर दिया गया।
इसके अलावा चार घरेलू और एक अन्तरराष्ट्रीय उड़ान को स्थगित कर दिया गया, जिन्हें सोमवार को रवाना किया गया। घने कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन भी अस्त व्यस्त हो गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक लम्बी दूरी की अनेक गाड़ियां छह से 20 घंटे की देर से चल रही हैं।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App