अब रुपए निकालने के लिए एटीएम का झंझट नहीं, एसबीआई लाया कैश एंड पॉश स्कीम

बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए शहर में जल्द ही कैश एंड पॉश स्कीम शुरू करने जा रहा है।;

Update:2014-06-09 00:00 IST
अब रुपए निकालने के लिए एटीएम का झंझट नहीं, एसबीआई लाया कैश एंड पॉश स्कीम
  • whatsapp icon
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अब बगैर एटीएम के लोग दुकान या मॉल में स्वाइप मशीन के जरिए 100 से एक हजार रुपए तक निकाल सकेंगे। भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही ग्राहकों को कैश एंड पॉश स्कीम की सुविधा का लाभ देगा। कई बड़े शहरों में यह सुविधा शुरू हो गई है।
 
एसबीआई के एटीएम चैनल प्रबंधक कृष्ण मूर्ति ने बताया कि बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए शहर में जल्द ही कैश एंड पॉश स्कीम शुरू करने जा रहा है। ग्राहक 100 रुपए से एक हजार तक नकद बड़े दुकानदारों से ले सकेंगे। यह सुविधा केवल चुनिंदा स्वाइप मशीन वाले दुकानदारों के पास मिलेगा। बताया जा रहा है कि जुलाई से ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि इस सुविधा का उपयोग करने वाले ग्राहकों को कुल धनराशि का एक प्रतिशत सर्विस चार्ज के रूप में देना होगा। इस स्कीम के अंतर्गत ग्राहक अपने नजदीकी दुकान मॉल से नकद रुपए प्राप्त कर सकते हैं। मॉल या दुकान में रखे स्वाइप मशीन में एटीएम कार्ड का उपयोग किए बगैर संचालक की सहमति के बाद ग्राहक न्यूनतम 100 रुपए व अधिकतम एक हजार रुपए नकद प्राप्त कर सकेगा।
 
कई बार ग्राहक खरीदारी करने के बाद तथा आसपास एटीएम मशीन न होने से नकद रुपए की तलाश में भटकता है। यह सुविधा शुरू होने से ग्राहकों को राहत मिलेगी। एसबीआई प्रबंधन जल्द ही शहर के प्रमुख व्यापारियों से संपर्क कर करार करेगा। इसके बाद तत्काल यह सुविधा शुरू हो जाएगी। मॉल के भीतर प्रमुख दुकानों के अलावा शहर के बड़े दुकानदार, जिनके पास एसबीआई स्वाइप मशीन की सुविधा है। वहां यह सेवा शुरू की जाएगी। ग्राहकों को इस सेवा के शुरू होने से तत्काल आवश्यकता होने पर बगैर एटीएम के भी नकद रुपए उपलब्ध कराया जाएगा।

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, हीरा व्‍यापारि‍यों के लि‍ए अच्‍छी खबर-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: