भूकंप आने के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, ताकि बच सके जान

भूकंप जैसी आपदा को रोक पाना असंभव है लेकिन सावधानी, सतर्कता और हिम्मत से खुद और अन्य लोगों को सुरक्षित किया जा सकता है।;

Update:2015-04-25 00:00 IST
भूकंप आने के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, ताकि बच सके जान
  • whatsapp icon

नई दिल्ली.उत्तर भारत और नेपाल में आए महा भूकंप के बाद सभी देश थर्रा गए हैं। नेपाल के अलावा बांग्लादेश,पाकिस्तान,भूटान में भी महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक नेपाल में भूकंप के झटकों के बाद मौत का आंकड़ा अब 500 के पार बताया जा रहा है। नेपाल में भूकंप के कुल 17 बड़े झटकों ने तबाही मचा दी है। ऐसे में भू-वैज्ञानिक और मौसम विभाग ने भी आगे फिर भूकंप के झटके आने का अंदेशा जताया है। भूकंप के बाद नेपाल और भारत में व्यापक जन-धन की हानि हुई है। 

भूकंप के झटकों से थर्राया भारत-नेपाल, देखिए 50 बड़ी तस्वीरें

भूकंप जैसी आपदा को रोक पाना असंभव है लेकिन सावधानी, सतर्कता और हिम्मत से खुद और अन्य लोगों को सुरक्षित किया जा सकता है। और जान माल के नुकसान को कम किया जा सकता है। पढि़ए भूकंप आने के दौरान लोगों किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । 

भूकंप से नेपाल में 449 से ज्यादा तो भारत में 23 लोगों की दर्दनाक मौत

  • भूकंप आने के दौरान बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
  • भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित खुले मैदान में जाएं। बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें।
  • भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे।
  • अगर आप वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।
  •  टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं।
  • कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं। इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा।
  •  किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज़ से ढककर बैठ जाएं।
 नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता का असर-  
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: