भारतीय के हाथों में होगी माइक्रोसॉफ्ट की कमान

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की कमान इंडि‍यन ओरि‍जन के सत्या नडेला को मि‍ल सकती है।;

Update:2013-11-30 00:00 IST
भारतीय के हाथों में होगी माइक्रोसॉफ्ट की कमान
  • whatsapp icon
न्यूयार्क। दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की कमान इंडि‍यन ओरि‍जन के सत्या नडेला को मि‍ल सकती है। माइक्रोसॉफ्ट के नए मुख्य कार्यकारी (सीईओ) अधिकारी बनने की रेस में नडेला का नाम सबसे ऊपर चल रहा है।
 
 
रिपोर्ट के मुताबिक, आगले सीईओ की तलाश के लिए कंपनी भारतीय मूल के सत्या नडेला और फोर्ड मोटर कंपनी के सीईओ एलान मुलाली के नाम पर विचार कर रही है।
 
 
माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा सीईओ स्टीव बामर ने इस साल अगस्त में घोषणा की थी कि वह दि‍संबर में रि‍टायर होना चाहते हैं। तभी से कंपनी ने नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी थी। सत्या नडेला अभी माइक्रोसॉफ्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। दौड़ में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की जगह लेने वालों में सत्या के अलावा फोर्ड मोर्ट्स कंपनी के सीईओ एलन मुलाली, नोकिया के पूर्व सीईओ स्टीफन इलोप और स्काइप के पूर्व सीईओ टॉनी बैटेस भी शामिल हैं।
 
 
सूत्रों की माने तों रेस में पांच लोग हैं, अभी पांचवें नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। सीईओ सर्च कमेटी ने लाइफ साइंस और उपभोक्ता कंपनियों से जुड़े कई सीईओ के इंटरव्यू लि‍ए थे। कंपनी ने अपनी तलाश 40 लोगों के साथ की थी। 4 अप्रैल 1975 को पॉल एलेन के साथ मिलकर बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी। माइक्रोसॉफ्ट की बदौलत ही बिल गेट्स 1995 से 2009 तक (2008 को छोड़कर) दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने रहे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: