संगकारा का TWITTER अकाउंट हुआ हैक, सामने आई अश्लील तस्वीरें

कुमार संगकारा ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ मैच के बाद क्रिकेट के मैदान को अलविदा कह दिया।;

Update:2015-09-03 00:00 IST
संगकारा का TWITTER अकाउंट हुआ हैक, सामने आई अश्लील तस्वीरें
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. हर रोज सोशल मीड़िया की और बढ़ने वाली हैकिंग से बहुत लोग परेशान हैं। धीरे-धीरे यह हमारी निजी जिंदगी पर भी बहुत गहर असर डाल रहा है। यहां तक हैकर्स ने सिलेब्रिटीज तक को भी नहीं छोड़ा अमिताभ बच्चन, पीएम मोदी के बाद अब श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान कुमार संगकारा का ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर आई है।
 
ये भी पढ़ें- ICC वर्ल्ड रैंकिग में टॉप 10 से बाहर हुए विराट, अश्विन 8वें पायदान पर 
 
कुमार संगकारा ने हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दूसरे मैच के बाद क्रिकेट के मैदान को अलविदा कह दिया। एक तरफ पूरी दुनिया बल्ले के जादूगर और विकेट के पीछे शांत-सौम्य खड़े दिखने वाले संगकारा को सलाम कर रही है। हर कोई उनके साथ गुजारे लम्हों को याद कर रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्वों ने उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया।
 
ये भी पढ़ें- संगकारा ने वर्ल्ड क्रिकेट को कहा- गुड बाय, जानिए उनके रिकॉर्डस के बारे में
 
संगकारा के ट्विटर अकाउंट से अश्लील सामग्री का प्रसार हो रहा था। संगा को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए जानकारी दी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।
 
Guys my twitter account has been hacked. I need to reset my account. It's unbelievable. Apologies. In the middle of a county game.
 
 
Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) September 2, 2015
 
संगकारा ने प्रशंसकों के नाम एक ट्वीट करते हुए कहा कि जब तक वे खुद सब कुछ ठीक होने की जानकारी नहीं दे देते तब तक उनके सभी ट्वीट्स को नजरअंदाज किया जाए।
br data-type="_moz" />
Ignore all messages until I tweet it's ok.
 
Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) September 2, 2015
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर-  
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर -

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: