सहारा समूह पर मिराक का पलटवार, कहा: सहारा ने किया समय ‘बर्बाद’

सहारा पर आरोप लगाते हुए कहा कि समूह ने उसके निवेशकों और सेबी तथा अदालतों का समय ‘बर्बाद’ किया।;

Update:2015-02-07 00:00 IST
सहारा समूह पर मिराक का पलटवार, कहा: सहारा ने किया समय ‘बर्बाद’
  • whatsapp icon

 न्यूयॉर्क. सहारा समूह पर पलटवार करते हुए अमेरिका के मिराक कैपिटल ने फर्जीवाड़ा करने आरोपों को आज खारिज किया और सहारा पर भुगतान में चूक की आशंका से 2 अरब डालर के ऋण व्यवस्था से पिंड छुड़ाने का आरोप लगाया। मिराक ने पहले के इन दावों पर टिप्पणी करने से इनकार किया कि उसके द्वारा सौदे के लिए जिस बैंक से बातचीत की गई थी, वह बैंक आफ अमेरिका था। हालांकि मिराक ने अमेरिका और ब्रिटेन में सहारा के तीन आलीशान होटलों को खरीदने की पेशकश की।

RBI की देखरेख में आएगा सहारा प्रमुख का विदेशी धन, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

एक बयान में मिराक के सीईओ सारांश शर्मा ने बैंक आफ अमेरिका के एक पत्र के मुद्दे को स्पष्ट किया जिसे उसने सहारा के लिए एक एसक्रो खाते में धन की गारंटी के तौर पर पेश किया था जिसे उच्चतम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, लेकिन बाद में इसे ‘फर्जी’ पाया गया। उन्होंने सहारा की संपत्तियों की बिक्री के सौदे को बार बार कम आंकने का सहारा पर आरोप लगाते हुए कहा कि समूह ने उसके निवेशकों और सेबी तथा अदालतों का समय ‘बर्बाद’ किया।

शर्मा ने कहा, ‘ सहारा द्वारा दिए गए हालिया बयान के मद्देनजर हम पारदर्शिता लाने और स्थिति को व्यापक ढंग से सामने रखने के प्रयास के तहत निम्नलिखित विवरण पेश करना चाहेंगे। मिराक को इस सौदे को पूरा करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। चाहे जो भी हो, हम इन संपत्तियों को खरीदने के लिए तैयार हैं।’ 

सहारा श्री कोर्ट से राहत नहीं, जेल में ही मनाना होगा क्रिसमस और नया साल

जमानत के लिए अदालत की शर्त के बावजूद सहारा हमेशा से ही इन संपत्तियों की बिक्री करने की अनिच्छुक रही है। वे बार बार सौदे को कम आंकते रहे हैं और इस तरह से हमारे निवेशक, सेबी और माननीय उच्चतम न्यायालय का समय बर्बाद करते रहे हैं।’ ‘ सहारा द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप सौदे के ढांचे को अस्थिर करने की एक सीधी मंशा है। यह सौदा यदि हो गया होता तो मुनाफे की अच्छी दर के कारण मिराक और उसके निवेशकों को फायदा पहुंचाता।’

बैंक आफ अमेरिका से दो अरब डालर का ऋण प्राप्त करने संबंधी फर्जी पत्र के मामले से प्रभावित संकटग्रस्त सहारा समूह ने कल कहा था कि अमेरिकी कंपनी मिराक कैपिटल ने उसके साथ धोखा किया है और वह इस कंपनी और इसके अधिकारियों के खिलाफ हर तरह की उपयुक्त कानूनी कार्रवाई करेगी।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए,पूरी खबर - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: