टी- 20 में हार के बाद विलेन बने युवराज के पक्ष में उतरे सचिन तेंदुलकर
सचिन ने कहा, टी-20 विश्व कप की हार के लिए युवराज सिंह को ''बलि का बकरा'' नहीं बनाया जाना चाहिए।;

नई दिल्ली. टी-20 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद 'खलनायक' बने युवराज सिंह पूरे देश के क्रिकेटप्रेमियों के निशाने पर हैं। लोग उन्हें कोस रहे हैं और मान रहे हैं कि युवी के खराब प्रदर्शन (21 गेंदों पर 11 रन) के कारण भारत विजेता बनने से चूक गया और टीम इंडिया की हार के लिए अकेले युवराज जिम्मेदार हैं। 'हीरो से जीरो' बने युवराज को इन मुश्किल हालतों में सचिन तेंदुलकर ने आकर सहारा दिया है। सचिन ने कहा कि मैं आज भी युवराज के साथ खड़ा हूं। युवी का एक खराब दिन उनकी जिंदगी में आया है और उस खराब दिन से आप युवराज से वो सब कुछ वापस नहीं ले सकते हैं, जिन्होंने आज तक टीम के लिए किया है। टी-20 विश्व कप की हार के लिए युवराज सिंह को 'बलि का बकरा' नहीं बनाया जाना चाहिए।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, हार के बाद धोनी ने किया था युवराज का बचाव-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App