नेपाल में मौतों का आंकड़ा 6 हजार के पार, जायजा लेने काठमांडू पहुंचे डोभाल-जयशंकर

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सचिव एस. जयशंकर काठमांडू जायजा लेने पहुंचे।;

Update:2015-05-01 00:00 IST
नेपाल में मौतों का आंकड़ा 6 हजार के पार, जायजा लेने काठमांडू पहुंचे डोभाल-जयशंकर
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप का शुक्रवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सचिव एस. जयशंकर काठमांडू जायजा लेने पहुंचे। डोभाल और जयशंकर वहां का जायजा लेके एक रिपोर्ट तैयार करेंगे बाद में यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री मोदी के सौपी जाएंगी। दोनों वहां पीएम के निर्देशा पर गए है। 
br data-type="_moz" />
भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारतीय सेना का राहत अभियान युद्धस्तर पर जारी
 
भूकंप के तबाही मचाने के बाद से अब तक 6000 से भी ज्यादा लोगें की मौत हो चुकी है और 13402 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। बचाव कार्य में 1,19,384 सुरक्षाकर्मी दिन रात जुटे हुए हैं। लेकिन पहले ही इतना नुकसान हो चुका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। नेपाल के सेना प्रमुख ने इस आपदा में मरने वाले लोगों की संख्या 15,000 तक पहुंचने की आशंका जताई है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक नेपाल आर्मी चीफ गौरव राणा ने कहा, हमारे अनुमान गलत होते लग रहे हैं। लगता है कि मौत का आंकड़ा 10 हजार से 15 हजार के बीच होगा। भूकंप के बाद यहां के लोग खुले में सोने को मजबूर हैं। दूसरी ओर, मौसम भी बेहद खराब है और इसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं असम में गुरुवार की रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रात 12:51 बजे असम में रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके आए। 
 
मीडिया की अनदेखी से आहत है नेपाल आर्मी, विदेशी राहत टीमों को वापस भेजने की मांग
 
रात 12:51 बजे असम में रिक्टर पैमाने पर 4.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके आए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का एपिक सेंटर असम का जोरहाट इलाका था। 25 अप्रैल को नेपाल में भूकंप के दिन भी असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -    

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: