जर्मनी : रोबोट ने ले ली एक इंसान की जान

इस रोबॉट को कार को असेंबल करने के कई कामों के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है।;

Update:2015-07-02 00:00 IST
जर्मनी : रोबोट ने ले ली एक इंसान की जान
  • whatsapp icon
बर्लिन. इसांन को इंसान की जान लेते तो आपने सुना ही होगा लेकिन एक रोबोट के द्वारा इंसान की जान लेते हुए शायद पहली बार सुनेंगे। आज हम आपको बताएंगे की कैसे एक रोबोट ने एक इंसान की जान ले ली। घटना जर्मनी की है जहां एक ऑटो कंपनी फोक्सवैगन के प्रॉडक्शन प्लांट में रोबॉट ने एक कर्मचारी की जान ले ली।
 
ये भी पढ़ें- ग्रीस संकट: अमेरीकी बाजारों की मजबूती से ग्रीस को उम्मीद
 
फोक्सवैगन के प्रवक्ता हेइको हिलविग ने बताया कि घटना सोमवार की है। फ्रैंकफर्ट से करीब 100 किलोमीटर दूर बोनाटाल के प्लांट में यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय ठेकेदार उस दल में था जो खड़े हुए रोबोट को सेट कर रहा था। तभी अचानक रोबोट ने उसे पकड़ा और एक धातु की मोटी प्लेट से कुचल दिया। हिलविग ने बताया कि शुरूआती निष्कर्ष से संकेत मिलता है कि यह घटना मानवीय चूक के चलते हुई।
 
ये भी पढ़ें- फ्रांस हमला: पुलिस ने किया मीडिया रिपोर्टों को खारिज, कहा- ISIS की भूमिका साफ नहीं
 
रोबोट के कलपुर्जे जोड़ते समय उसके प्रोग्राम को विभिन्न कार्यों के लिए सेट किया जाता है। आम तौर पर रोबोट संयंत्र के एक खास हिस्से में ही काम करता है। इस रोबॉट को कार को असेंबल करने के कई कामों के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है। 
 
ये भी पढ़ें- बाजार की बाजी हार गया ग्रीस, बना डिफॉल्टर बनने वाला दुनिया का पहला विकसित देश
 
जिस वक्त यह घटना हुई, एक और कर्मचारी वहां मौजूद था मगर उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके अलावा हिलविग ने और जानकारी देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि अभी जांच जारी है। जर्मनी की न्यूज एजेंसी डीपीए ने कहा है कि वकील केस करने के बारे में सोच रहे हैं। मगर वे इस बात को लेकर उलझे हुए हैं कि आरोपी किसे बनाएंगे।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: