राजद देगा जदयू को बिना शर्त समर्थन, साम्‍प्रदायिक ताकतों के खिलाफ साथ आना जरूरी- लालू

लालू ने कहा कि बिहार से साम्‍प्रदायिक ताकतों को दूर करने के लिए जदयू का समर्थन जरूरी है, इसलिए समर्थन का प्रस्‍ताव रखा है;

Update:2014-05-22 00:00 IST
राजद देगा जदयू को बिना शर्त समर्थन, साम्‍प्रदायिक ताकतों के खिलाफ साथ आना जरूरी- लालू
  • whatsapp icon

पटना. बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) ने जदयू को बिना शर्त अना समर्थन देने की बात कही है। राजद प्रमुख लालू प्रयाद यादव ने कहा है कि साम्‍प्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ आना ही होगा। क्‍यों ने कहा कि साम्‍प्रदायिक ताकतों को बिहार से दूर रखने के लिए उनकी पार्टी ने जदयू के सामने समर्थन का प्रस्‍ताव रखा है।

गौरतबल है कि बिहार विधानसभा में शुक्रवार विश्‍वासमत के लिए वोटिंग होनी है। राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बताया कि महादलित जाति के नेता होने के कारण उनकी पार्टी ने बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को समर्थन देने का निर्णय लिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मांझी सरकार को पूर्ण बहुमत प्राप्त है।

सिद्दीकी ने कहा कि साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ उनकी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। उधर राजद और जदयू के एक साथ आने पर भाजपा के गिरिराज सिंह ने कहा कि राजद और जदयू दोनों की अवसरवादी पार्टियां हैं, कल तक दोनों एक दूसरे का विरोध करते थे लेकिन अब उनका एक साथ आना उनके अवसरवादी रवैए को ही दर्शाता है।

जदयू नेता ने कहा कि वे राजद के प्रस्‍ताव का समर्थन करते हैं। राजद नेता मनोज झा ने कहा कि सामाजिक न्‍याय के लिए लड़ने वाली ताकतों का सम्‍मान होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि राजद ने इसिलिए जदयू को बाहर से समर्थन दे रहे हैं। बिहार में वर्तमान राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए राजद का जदयू को समर्थन नयी राजनीतिक तस्‍वीर बनाएगा। 

राजद द्वारा जदयू के समर्थन को लेकर बिहार भाजपा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह एक हताशा भरा कदम है। उन्‍होंने कहा कि लालू हमेशा से जदयू के खिलाफ बोलते रहे हैं, और अब साथ जाने की बात कर रहे हैं।
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें 
ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: