मेरठ दंगा: एसपी सि‍टी के सामने तीन को गाेली मारी, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष की बाइक में लगाई आग

वैली बाजार में प्‍याऊ पर गेट बनाने को लेकर हुआ वि‍वाद, पांच कंपनी पीएसी तैनात;

Update:2014-05-10 00:00 IST
मेरठ दंगा: एसपी सि‍टी के सामने तीन को गाेली मारी, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष की बाइक में लगाई आग
  • whatsapp icon

मेरठ. शहर के भीड़- भाड़ भरे इलाके गुदड़ी बाजार में शनि‍वार दोपहर को प्‍याऊ लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर वि‍वाद हुआ। विवाद में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस हमले में एक फोटोग्राफर को भी गोली लग गई। दोपहर तकरीबन ढाई बजे हुए विवाद में दोनों पक्षों में पथराव होने लगा और लाठी डंडे चले। इस दौरान आसपास की दुकानों में आगजनी भी की गई और कई लोगों के वाहन जला दि‍ए गए। उपद्रवियों ने दुकानें भी लूट लीं। 

भाजपा के मंडल अध्यक्ष की बाइक में लगाई आग -

हिंसा के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष पीयूष की बाइक में भी आग लगा दी गई। घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया। पथराव और फायरिंग की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसएसपी का कहना है कि माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी के मुताबिक, फि‍लहाल स्थिति तनावपूर्ण है।

 

पथराव में भी दो दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए। देर शाम सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी घटना के प्रति रोष जताया और पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लिया। समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में किसी भी पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।  

एसपी के सामने चली जम कर गोलियां- 

गुस्‍साई भीड़ ने मौके पर पहुंचे जि‍लाधि‍कारी को मारने के लि‍ए घेर लि‍या व एसपी सि‍टी और एक दारोगा की पि‍टाई भी कर दी। आईजी ने कि‍सी तरह से जि‍लाधि‍कारी को तनावपूर्ण स्‍थि‍ति‍ से बाहर नि‍काला। इतना ही नहीं, इस दौरान तीन लोगों को एसपी सि‍टी के सामने ही गोली मारे जाने की भी खबर है। मौके पर शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए पीएसी की पांच कंपनियां भेजी गई हैं। खबर यह भी मि‍ल रही है कि‍ एक दरोगा की भी जमकर पि‍टाई की गई है।  

ताजा जानकारी के मुताबि‍क कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में शनि‍वार दोपहर दो पक्षों के बीच एक प्‍याऊ को लेकर वि‍वाद हुआ। इस वि‍वाद को आगे बढ़ाने का काम कुछ शरारती तत्‍वों ने कि‍या। देखते ही देखते अफवाहों का बाजार गर्म हो गया और कुछ लोग इसे दो संप्रदायों के बीच होने वाले वि‍वाद का रूप देने लगे।

मामले की सूचना मि‍लने पर पुलि‍स फोर्स के साथ डीएम नवदीप रि‍नवा भी मौके पर पहुंचे पर भीड़ ने उनकी कोई भी बात सुनने से इन्‍कार कर दि‍या। इतना ही नहीं, भीड़ ने डीएम को भी घेरकर मारने की कोशि‍श की। फोर्स के साथ पहुंचे आईजी ने डीएम को बचाकर भीड़ से बाहर नि‍काला। 

फोटो- शनि‍वार दोपहर दोनों पक्षों के बीच होती झड़प। 

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, क्‍या है पूरा मामला-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को 
फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: