Bada Mangalwar 2025: 27 मई को है ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल, नोट करें पूजन मुहूर्त, विधि और मंत्र

ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल 27 मई 2025 को पड़ रहा है। तीसरे बड़े मंगल पर भक्त शिरोमणि बजरंग बली की आराधना करने से व्यक्ति के जीवन से सभी कष्टों का निवारण होता है। विधिवत हनुमान पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

Updated On 2025-05-26 21:05:00 IST

Bada Mangal 2025 : ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल 27 मई 2025 को पड़ रहा है। इस दिन कई शुभ संयोग निर्मित हो रहे है। तीसरे बड़े मंगल पर भक्त शिरोमणि बजरंग बली की आराधना करने से व्यक्ति के जीवन से सभी कष्टों का निवारण होता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, बड़ा मंगलवार पर जरूरतमंदों को दान करने और उन्हें भोजन करवाने से कठिन से कठिन कार्य भी आसान हो जाते है। इस दिन एक विशेष मंत्र का जाप पुण्य फलदायी साबित हो सकता है।

हनुमान जी का चमत्कारी मंत्र

बड़ा मंगलवार के दिन "ॐ हनु हनुमते नम:" मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से जीवन में चल रहे संकट दूर होंगे और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा आप इस दिन बजरंग बाण का पाठ करें, जिससे आर्थिक समस्याओं से बाहर निकलने का रास्ता मिलेगा।

बड़ा मंगलवार पूजन मुहूर्त -

चर मुहूर्त : सुबह 8 बजकर 52 मिनट से सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक।

लाभ चौघड़िया मुहूर्त : सुबह 10 बजकर 35 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक।

अभिजित मुहूर्त : सुबह 11 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक।

गोधूलि मुहूर्त : शाम 7 बजकर 11 मिनट से शाम 7 बजकर 31 मिनट तक।

बड़ा मंगलवार पूजा-विधि -

इस दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें। अब स्वच्छ लाल रंग के कपड़े पहनें। बाद में घर के मंदिर में विराजमान हनुमान जी को लाल रंग के पुष्प और सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला अर्पित करें। इसके पश्चात हनुमान जी को चना, गुड़ और नारियल भी चढ़ाएं। भोग के रूप में बेसन के लड्डू या फिर बूंदी के लड्डू चढ़ा सकते है। अब घी का दीपक प्रज्ज्वलित कर हनुमान चालीसा का पाठ करें और आरती करें। अंत में व्रत का संकल्प लें और क्षमा प्रार्थना करें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News