सूर्य का कर्क राशि में गोचर: इन राशियों के लिए सावधानी जरूरी, जानिए असर और बचाव के उपाय
16 जुलाई 2025 को सूर्य का कर्क राशि में गोचर मिथुन, धनु, मकर और वृश्चिक राशि वालों के लिए हो सकता है चुनौतीपूर्ण, जानें प्रभाव और उपाय।
Surya Gochar 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार 16 जुलाई 2025, बुधवार शाम 5:40 बजे सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। यह गोचर लगभग 17 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं, लेकिन सावन मास में कर्क राशि में गोचर का विशेष महत्व होता है। यह परिवर्तन कुछ राशियों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। यहां जानिए वो सभी राशियां और उससे निपटने के उपाय।
धनु राशि
प्रभाव: सूर्य का यह गोचर आपकी कुंडली के आठवें भाव को प्रभावित करेगा, जिसे अशुभ स्थान माना गया है। इस समय स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, विशेषकर पेट और त्वचा की समस्याएं, उभर सकती हैं। वहीं अचानक खर्च और नौकरी में अस्थिरता भी देखने को मिल सकती है।
उपाय: रोजाना आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें और सूर्य देव को जल अर्पित करें।
मकर राशि
प्रभाव: यह गोचर मकर राशि की कुंडली के सप्तम भाव में पड़ेगा, जो विवाह, साझेदारी और व्यापार का भाव है। वैवाहिक जीवन में तनाव, व्यापार में मतभेद और हड्डियों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं सामने आ सकती हैं।
उपाय: सूर्य यंत्र की स्थापना करें और रविवार को गुड़ का दान करें।
वृश्चिक राशि
प्रभाव: सूर्य का गोचर आपके भाग्य भाव यानी नवम भाव को प्रभावित करेगा। यह समय आपके लिए मिश्रित परिणाम लाएगा। नौकरी में उच्चाधिकारियों से मतभेद या विवाद, यात्राओं में बाधा और आर्थिक जोखिम की स्थिति बन सकती है।
उपाय: शिवजी को शांत करने के लिए रोज शिवलिंग पर जल या दूध अर्पित करें।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। HariBhoomi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।