Somwar Ke Upay: शिव कृपा पाने के लिए सोमवार को करें ये 3 उपाय, छूमंतर हो जायेगी सारी नेगेटिव एनर्जी
सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है। इस दिन कुछ प्रभावशाली वास्तु उपाय करने से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर भागती है। इस लेख में कुछ चुनिंदा वास्तु उपाय बताये गए हैं, जो सोमवार के दिन से जुड़े है।
Somwar Ke Upay : सनातन धर्म में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित माना गया है। यह दिन आध्यात्मिकता, शांति और मानसिक स्थिरता से जुड़ा हुआ होता है। ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताये गए है, जिन्हें सोमवार के दिन करने से घर-परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही मानसिक शांति की भी प्राप्ति होती है। जानते हैं सोमवार के कुछ वास्तु उपाय-
1. शिवलिंग की पूजा करें
सोमवार के दिन घर की उत्तर-पूर्व दिशा को स्वच्छ कर वहां शिवलिंग स्थापित करें। इसके बाद गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें। ज्योतिष शास्त्र में उत्तर-पूर्व दिशा को आध्यात्मिक ऊर्जा से जोड़ा गया है इसलिए भोलेनाथ की उपासना के लिए यह शुभ है। यह उपाय सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
2. बेलपत्र का प्रयोग करें
भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र अतिप्रिय है। यही कारण है कि, विशेषकर सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। बेलपत्र सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं बल्कि वास्तु अनुसार, प्राकृतिक वातावरण को शुद्ध करने में भी सहायक सिद्ध होता है।
3. दूध और जल का अभिषेक करें
सोमवार के दिन घर के मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर दूध और जल से अभिषेक करें। वास्तु अनुसार, ऐसा करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। लेकिन भूलकर भी सोमवार के दिन घर की उत्तर-पूर्व दिशा में गंदगी न रखें। अगर ऐसा होता है तो मानसिक तनाव घटने के बजाय बढ़ सकता है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।