Grah Gochar 2025: 500 साल बाद बनेगा गुरु-शनि का दुर्लभ महासंयोग, इन 3 राशि वालों की होगी मौज
12 जून 2025 शाम 7 बजकर 56 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति अस्त होंगे और 9 जुलाई 2025 सुबह 4 बजकर 44 मिनट पर गुरु उदय होंगे। इसके पश्चात कर्मफलदाता शनिदेव 13 जुलाई सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर मीन राशि में वक्री होंगे और 28 नवंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे।
Shani Vakri Guru Uday 2025 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का मार्गी, वक्री, उदित या अस्त होना एक नियमित प्रक्रिया है। लेकिन इस बार करीब 500 सालों बाद ऐसा महादुर्लभ संयोग बन रहा है, जो राशिचक्र की चुनिंदा राशि के जातकों के भाग्य में बड़े स्तर पर बदलाव करेगा। दरअसल, 12 जून 2025 शाम 7 बजकर 56 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति अस्त होंगे और 9 जुलाई 2025 सुबह 4 बजकर 44 मिनट पर गुरु उदय होंगे। इसके पश्चात कर्मफलदाता शनिदेव 13 जुलाई सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर मीन राशि में वक्री होंगे और 28 नवंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे। इन ग्रह गोचर से 3 राशियों के भाग्य में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ये जातक इस महासंयोग की कृपा से विशेष लाभ की प्राप्ति करेंगे। चलिए जानते हैं उन 3 भाग्यशाली राशियों के बारे में विस्तार से-
वृषभ राशि -
शनि और गुरु के इन गोचर प्रभाव से वृषभ राशि के जातक लाभान्वित होंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को सफलता मिलने के योग बनेंगे। कारोबारी जातकों के लिए यह अवधि निवेश के लिहाज से बेहतर होने वाली है। आमदनी बढ़ने से आर्थिक स्थिति में स्थिरता देखने को मिलेगी। वहीं, नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय प्रमोशन और इंक्रीमेंट का है। विवाहित जातक अपने जीवनसाथी संग क्वालिटी समय व्यतीत करेंगे, जिससे रिश्ते मजबूत होंगे।
मिथुन राशि -
ग्रहों का महासंयोग मिथुन राशि के जातकों के लिए बड़ा अवसर लेकर आने वाला है। इन जातकों के आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। संभावना प्रबल है कि, नौकरीपेशा जातकों को बेहतर पैकेज पर नया कार्य मिल जाएं। रोजगार की तलाश में जुटे जातकों की इच्छा भी इस समय अवधि में पूरी होगी। परिवार के साथ लंबी यात्रा का योग बनेगा। साथ ही घर-परिवार में मांगलिक कार्य सम्पन होंगे।
धनु राशि -
गुरु के उदय और शनि के वक्री होने से बन रहा दुर्लभ योग धनु राशि वालों के लिए सकारात्मक रहेगा। कारोबारी जातकों के लिए आमदनी बढ़ाने का सबसे अच्छा समय होगा। जमीन से जुड़े कार्यों में बेहिसाब सफलता मिलने के योग बन रहे है। अविवाहित जातकों के पास विवाह प्रस्ताव आ सकते है। नौकरीपेशा जातकों के जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होने के प्रबल योग बनेंगे। अगर कोई पुराना निवेश किया हुआ है, तो उससे अच्छा रिटर्न मिलेगा।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।