Weekly Vrat Tyohar List: 2025 के पहले हफ्ते में गणेश चतुर्थी समेत कई व्रत-त्यौहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

आज से नया वर्ष 2025 प्रारंभ हो रहा है। हिंदू ज्योतिष गणना के अनुसार, हर बार की तरह इस बार भी साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में ही कई व्रत और त्यौहार आने वाले है।

By :  Desk
Updated On 2025-01-01 07:59:00 IST
साल के पहले हफ्ते में सोमवती अमावस्या, वैनायकी चतुर्थी समेत कई और व्रत भी रखे जाएंगे।

Weekly Vrat Tyohar List, 1 January to 5 January 2025: आज से नया वर्ष 2025 प्रारंभ हो रहा है। हिंदू ज्योतिष गणना के अनुसार, हर बार की तरह इस बार भी साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में ही कई व्रत और त्यौहार आने वाले है। साल के पहले हफ्ते में सोमवती अमावस्या, वैनायकी चतुर्थी समेत कई और व्रत भी रखे जाएंगे। यहां हम आपको उन सभी व्रत और त्योहारों के बारे में बताने जा रहे है। चलिए जानते है- 

1 जनवरी 2025, बुधवार -गणपति पूजा और व्रत 

पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन बुधवार पड़ रहा है। यह दिन प्रथम पूज्य भगवान गणपति को समर्पित है। नए साल की शुभ शुरुआत गणपति जी के दर्शन और उनकी पूजा-अर्चना से ही करें। साथ ही जरूरतमंदों को सामर्थ्य अनुसार दान दें। ऐसा करने से पूरा साल अच्छा बना रहेगा। 

3 जनवरी 2025, शुक्रवार -वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत

सनातन मान्यताओं के अनुसार, हर माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में माना जाता है। नए साल में पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 3 जनवरी को रहेगी। ऐसे में गणपति जी के लिए व्रत रखें और उनकी श्रद्धापूर्वक पूजा करें। बप्पा के आशीर्वाद से आपका पूरा साल मंगलमय होगा। 

5 जनवरी 2025, रविवार - अन्नरूपा षष्ठी

पौष महीने की षष्ठी तिथि को मां अन्नरूपा का षष्ठी व्रत रहेगा। सनातन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को बंगाली रीति-रिवाजों के साथ बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से इस व्रत को पूर्ण करने वाले साधकों के घर में जीवनभर धन और धान्य की कमी नहीं रहती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News