मंगलवार को काटते हैं नाखून? हो जाएं सावधान, जानें किस दिन काटें और किस दिन नहीं काटें नाखून
astrology, cutting nails and hairs as per astrology, never cut nails or hair in home, what is the reason for nail cutting on that days, beware while your cutting your nails or hair, should you believe in astrology, learn astrology, vedic astrology, nails are not removed in tuesday
(रुचि राजपूत)
Never Cut Nails These Days : आपने भी कभी न कभी अपने से बड़े बुजुर्गों को ये कहते सुना होगा कि इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए। सनातन धर्म में नाखून काटने और ना काटने को लेकर नियम बताए गए हैं। ऐसा माना जाता हैं कि जो लोग वर्जित दिनों में नाखून काटते हैं, उन्हें अपने जीवन में दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं हरदा के रहने वाले पंडित एवं ज्योतिषी धर्मेंद्र दुबे से कि किस दिन नाखून काटना शुभ होता है और किस दिन नाखून काटने से माता लक्ष्मी आपसे ही रुष्ट हो सकती हैं।
न काटें इस दिन नाखून
ज्योतिष शास्त्र में नाखून काटने के लिए कुछ दिन निर्धारित किए गए हैं, माना जाता है कि यदि इन दिनों के आलावा नाखून काटा जाए, तो दुर्भाग्य कभी पीछा नहीं छोड़ता। इसलिए कुछ दिन ऐसे हैं जिन दिनों में भूलकर भी नाखून नहीं काटने चाहिए।
मंगलवार को न काटें नाखून
मंगलवार का दिन नाखून काटने के लिए वर्जित माना गया है, माना जाता है कि मंगलवार के दिन यदि कोई व्यक्ति नाखून काटे तो उसका भाग्य और माता लक्ष्मी का साथ उस व्यक्ति को कभी नहीं मिलता, ऐसे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सदैव खराब रहती है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित किया गया है, इसलिए इस दिन न तो नाखून काटने चाहिए और न ही बाल।
गुरुवार को न काटें नाखून
इन सबके अलावा गुरुवार के दिन भी नाखून काटना वर्जित माना गया है। ऐसा माना जाता है कि गुरुवार के दिन नाखून काटने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती है।
शनिवार को न काटें नाखून
शनिवार के दिन भी नाखून काटना अच्छा नहीं माना गया है। शनिवार का दिन हिन्दू धर्म शास्त्रों में शनि देव को समर्पित किया गया है, यदि शनिवार के दिन नाखून या बाल कटवाए जाएं तो शनिदेव नाराज हो सकते हैं। ऐसे लोग जिनकी कुंडली में शनि देव से संबंधित कोई दोष हो या शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो, तो उन्हें शनिवार के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए। यदि वे ऐसा करते हैं तो उन्हें आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्टों को झेलना पड़ सकता है।
रविवार को न काटें नाखून
रविवार के दिन भी नाखून काटना वर्जित है। ऐसा माना जाता है कि रविवार के दिन नाखून काटने से व्यक्ति की सफलता में बाधाएं आती हैं।
इस दिन काटने चाहिए नाखून
हिन्दू धर्म शास्त्रों में नाखून काटने के लिए कुछ दिन निर्धारित किए गए हैं। सोमवार का दिन नाखून काटने के लिए उपयुक्त माना गया है। इस दिन नाखून काटने से छोटी मोटी बीमारियों से मुक्ति प्राप्त हो सकती है। सोमवार के दिन को चंद्रमा से सम्बंधित बताया गया है, चंद्रमा मन का कारक ग्रह होता है।
बुधवार को काटें नाखून
बुधवार के दिन भी नाखून काटे जा सकते हैं। बुधवार के दिन नाखून काटने से लाभ प्राप्त होता है।
शुक्रवार को काटें नाखून
शुक्रवार के दिन नाखून काटने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है, और व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य की वृद्धि होती है।