Neem Karoli Baba Chamatkar: नीम करोली बाबा के 3 बड़े चमत्कार, जिन्हें सुन आज भी हैरान रह जाते हैं लोग

बाबा नीम करोली के जीवन से जुड़े कई चमत्कार और कथाएं प्रचलित है, जिन्हें सुनकर आज भी लोग आश्चर्यचकित रह जाते है। इस लेख में हम बाबा नीम करोली के कुछ ऐसे ही चमत्कारों की बात करेंगे।

Updated On 2025-05-23 06:44:00 IST

Neem Karoli Baba Chamatkar : नीम करोली बाबा को भारत के प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक गुरु के रूप में पहचाना जाता है। उनके भक्तों में आम लोगों से लेकर स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, विराट कोहली और रिचर्ड एल्पर्ट जैसे नामचीन लोग भी शामिल रहे है। बाबा नीम करोली के जीवन से जुड़े कई चमत्कार और कथाएं प्रचलित है, जिन्हें सुनकर आज भी लोग आश्चर्यचकित रह जाते है। इस लेख में हम बाबा नीम करोली के कुछ ऐसे ही चमत्कारों की बात करेंगे।

- ट्रेन रुकवाना

बताया जाता है कि, एक बार नीम करोली बाबा को एक ट्रेन से यात्रा करने से रोका गया, तो वे प्लेटफार्म पर उतर गए और ध्यान में बैठ गए। तभी बिना किसी तकनीकी कारण के ट्रेन रुक गई और जब अधिकारियों ने बाबा से अनुरोध किया कि, वे ट्रेन में वापस आ जाएं, तो ट्रेन फिर से चल पड़ी।

- फल देकर बीमारी ठीक करना

नीम करोली बाबा के अनुयायी बताते है कि, बाबा के आशीर्वाद से लोगों की असाधारण बीमारियां भी ठीक हो जाती थी। उनका कहना था कि, बाबा किसी रोगी को फल देकर उसके सिर पर हाथ फेर दिया करते या फिर कुछ कह देते, तो व्यक्ति ठीक हो जाया करता था।

- अदृश्य रूप से मार्गदर्शन देना

बाबा के कई भक्त बताते हैं कि, उनके संकट के समय में बाबा भौतिक रूप में उपस्थित न होकर भी उनका मार्दर्शन किया करते थे। कहते है, बाबा ने अपने कई भक्तों के सपने में आकर उन्हें उनकी परेशानी का समाधान करने का रास्ता दिखाया।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News