Chaturmas 2025 Dates: कब शुरू होंगे चातुर्मास? मई-जून में विवाह के लिए सिर्फ 10 शुभ मुहूर्त शेष, पढ़े डिटेल्स

इस वर्ष विवाह मुहूर्त 14 अप्रैल से लेकर 8 जून तक ही है। इसके बाद मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। चातुर्मास अवधि प्रारंभ होने से पहले आपको विवाह जैसे मांगलिक कार्य के लिए सिर्फ 10 दिन शेष है। अगर आप विवाह की योजना बना रहे हैं, तो शीघ्र ही इन तारीखों में से कोई एक दिन तय कर लें।

Updated On 2025-05-22 09:05:00 IST

Chaturmas 2025 Dates and May-June Vivah Muhurat : हिंदू धर्म में चातुर्मास को भगवान विष्णु की योगनिद्रा का समय माना जाता है। इस अवधि में वे विश्राम करते हैं और संसार का संचालन भगवान शिव के हाथों में चला जाता है। यही कारण है कि, इस दौरान विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर विराम लगा दिया जाता है। अगर आप इस सीजन में विवाह आदि की योजना बना रहे है, तो गिने-चुने मुहूर्त ही शेष है। इसलिए अपनी योजना को शीघ्र ही पूरा करें।

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष विवाह मुहूर्त 14 अप्रैल से लेकर 8 जून तक ही है। इसके बाद 12 जून से गुरु ग्रह अस्त हो जाने से 9 जुलाई तक मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाएगा। इस वर्ष देवशयनी एकादशी 6 जुलाई से है और इसी दिन से चातुर्मास अवधि प्रारंभ होगी, जोकि आगामी 1 नवंबर तक रहने वाली है।

मई-जून 2025 के विवाह मुहूर्त -

चातुर्मास अवधि प्रारंभ होने से पहले आपको विवाह जैसे मांगलिक कार्य के लिए सिर्फ 10 दिन शेष है। इसमें मई माह की 23, 24, 27 और 28 तारीख और जून माह की 1, 2, 4, 5, 7 और 8 तारीख शामिल है। अगर आप विवाह की योजना बना रहे हैं, तो शीघ्र ही इन तारीखों में से कोई एक दिन तय कर लें।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News