Neem Karoli Baba Mantra: नीम करोली बाबा की 4 चमत्कारी बातें, जो करवा सकती हैं आपको हनुमंत दर्शन

नीम करोली बाबा को उनके अनुयायी हनुमान जी का अवतार मानते है। उनके मार्दर्शन के अनुसार, यदि आप भी हनुमान जी के दर्शन की इच्छा रखते हैं, तो कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। चलिए जानते है हनुमंत दर्शन के लिए नीम करोली बाबा की ये जरुरी बातें-

Updated On 2025-05-21 07:45:00 IST

Neem Karoli Baba Mantra : नीम करोली बाबा आध्यात्मिक गुरु और महान संत के रूप में जाने जाते है। उनके द्वारा बताई गई सीखों का अनुसरण कर लोग अपने जीवन को सफल बना रहे हैं। नीम करोली बाबा को उनके अनुयायी हनुमान जी का अवतार मानते है। बताया जाता है कि, बाबा हनुमान जी के परम भक्तों में से एक थे। उन्होंने अपना जीवन हनुमान जी की सेवा में ही समर्पित किया था। उनके मार्दर्शन के अनुसार, यदि आप भी हनुमान जी के दर्शन की इच्छा रखते हैं, तो कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। चलिए जानते है हनुमंत दर्शन के लिए नीम करोली बाबा की ये जरुरी बातें-

हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें -

नीम करोली बाबा ने हनुमान चालीसा को एक शक्तिशाली महामंत्र बताया है। उनका मानना था कि, इसका नियमित पाठ करने से जीवन के सभी कष्टों का निवारण किया जा सकता है। यह जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आता है।

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर ध्यान करें -

अभी ज्येष्ठ माह चल रहा है और इसमें पांच बड़े मंगलवार पड़ रहे है। दो बड़े मंगलवार निकल चुके है और तीन बाकी है। इन बड़े मंगलवारों में आप सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर ध्यान करें। साथ ही मौन रहकर आत्मा की आवाज सुनें। ऐसा करने से आप स्वयं को ईश्वर से जोड़ने में सफल होंगे।

हनुमान जी को अपना गुरु मानें -

नीम करोली बाबा का मानना था कि, जो भी व्यक्ति हनुमान जी को अपना गुरु स्वीकार करता है, उसे जीवन में कभी कोई समस्या घेर नहीं सकती है। बाबा के अनुसार, अपने गुरु हनुमान जी की नियमित सेवा और प्रार्थना करने से जीवन सकारात्मक दिशा की तरफ आगे बढ़ता है।

सेवा-दान करें और प्रार्थना करें -

बाबा नीम करोली कहते थे कि, ब्रह्म मुहूर्त में उठकर ध्यान में बैठकर सच्चे मन से हनुमान जी की प्रार्थना करने वालों की बात हनुमान जी हमेशा सुनते हैं। हनुमान जी सेवा और दान से प्रसन्न होते हैं। जरूरतमंदों की मदद करना और दान करना, उनकी कृपा प्राप्त करने का सरल साधन है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Similar News