''कॉल ड्रॉप मंत्री'' का तमगा नहीं चाहता : रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने टेलीकॉम कंपनियों को कॉल ड्रॉप की समस्या खत्म करने के लिए गंभीर कदम उठाने के लिए कहा है।;

Update:2015-12-02 00:00 IST
कॉल ड्रॉप मंत्री का तमगा नहीं चाहता : रविशंकर प्रसाद
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि वह 'कॉल ड्रॉप' मंत्री का तमगा नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दूरसंचार ऑपरेटरों को सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए अपने नेटवर्क को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियों द्वारा की गई निवेश प्रतिबद्धता पर हमारी नजर है।
 
 
उन्होंने भारती एयरटेल को याद दिलाया कि उसने जुलाई में 80,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। एक तरह से दूरसंचार आपरेटरों पर हमला बोलते हुए प्रसाद ने कहा कि कई बार टोकने के बाद ही ऑपरेटरों ने सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार किया कि सेवाओं की गुणवत्ता ठीक नहीं है और इसमें सुधार की जरूरत है। 
 

रविशंकर प्रसाद ने माफी के शब्द कहते हुए, ब्रॉडबैंड पर एरिक्सन के एक कार्यक्रम में कहा कि, मुझे यह कहते हुए खेद है कि मेरे क्र बार टोकने के बाद ही आपने इस बात को स्वीकार किया कि सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है। मैं माफी मांगना चाहूंगा कि मैं कॉल ड्रॉप मंत्रा नहीं कहलाना चाहता। इस बारे नें मैं स्पष्ट हूं।  

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: