नेटवर्क नहीं आया तो पेड़ पर चढ़े मंत्री

पेड़ के सहारे सीढ़ी को लगा कर मंत्री मेघवाल उस पर चढ़े तब जाकर उनका सेलफोन मोबाइल नेटवर्क एरिया में आया। उन्होंने बात की और अफसरों को निर्देश दिए।;

Update:2017-06-05 04:53 IST
नेटवर्क नहीं आया तो पेड़ पर चढ़े मंत्री
  • whatsapp icon

देश में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल इंडिया बनाने के लिए जोर दे रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ गांवों में बिजली, मोबाइल नेटवर्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।

आम आदमी हर रोज इन समस्याओं से जूझता है। वहीं रविवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इस समस्या से रूबरू हुए। और उनके अपने ही संसदीय इलाके के गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने के कारण उनकी अफसरों से बात नहीं हो पाई।

गांव वालों ने बताया कि उनके साथ तो ऐसा रोज होता है। उन्होंने उपाय भी बताया। कहा कि पेड़ पर चढ़कर बात करोंगे तो अफसर का फोन लग जाएगा। 

जिसके बाद सीढ़ी का इंतजाम किया गया। पेड़ के सहारे सीढ़ी को लगा कर मंत्री मेघवाल उस पर चढ़े तब जाकर उनका सेलफोन मोबाइल नेटवर्क एरिया में आया।

उन्होंने बात की और अफसरों को निर्देश दिए। जिस समय मेघवाल सीढ़ी पर चढ़कर बात कर रहे थे गांव के कुछ युवकों ने उनकी फोटो खींच ली। और तो और युवकों ने मंत्रीजी पर फब्तियां भी कस दी कि जब आपके फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा तो हमारा क्या होगा।

बहरहाल अब बड़ा सवाल यही है कि जब गांवों में ठीक से नेटवर्क ही नहीं मिलेगा तो इंडिया 'डिजिटल' कैसे बनेगा। ये खुद प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के लिए सोचने का विषय है। उनका पेड़ पर चढ़कर बात करने का वीड़ियो बनाकर लोगों ने वायरल भी कर दिया। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: