भारत-म्यांमार सीमा का प्रभावी प्रबंधन चाहती है सरकार, उठाएंगे कदम, सुलझाएंगे समास्याएं

गृह मंत्री सिंह ने कहा कि ''भारत-म्यामां सीमा पर उग्रवादियों, हथियारों और ड्रग की गतिविधियों की खबरों के तौर पर सक्रियता बढ़ी।;

Update:2015-07-12 00:00 IST
भारत-म्यांमार सीमा का प्रभावी प्रबंधन चाहती है सरकार, उठाएंगे कदम, सुलझाएंगे समास्याएं
  • whatsapp icon

गुवाहाटी. गृह मंत्री सिंह ने कहा कि 'भारत-म्यामां सीमा पर उग्रवादियों, हथियारों और ड्रग की गतिविधियों की खबरों के तौर पर सक्रियता बढ़ी। मैंने संयुक्त खुफिया समिति के अध्यक्ष आर एन रवि की अगुवाई में समिति का गठन किया जो भारत-म्यामां सीमा के प्रभावी प्रबंधन के कदम सुझाएगी।' उन्होंने पूर्वोत्तर के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति वाले सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि समिति अगले कुछ सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है और गृह मंत्रालय जल्द ही इस पर कार्रवाई करेगा।

PAK कर रहा है भारतीय सीमा रेखा पर रेकी, BSF ने जताई आपत्ति तो फौरन हटाए जासूसी कैमरे

गृह मंत्री ने कहा कि 'हमें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ विकास का भी ख्याल करना होगा। आप यह जानकार प्रसन्न होंगे कि सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत हमने क्षेत्र की हिस्सेदारी को 30 से 40 फीसदी बढ़ा दिया है।'

इटली की जासूसी कंपनी की सेवा लेती थी यूपीए सरकार, विकिलीक्स ने किया खुलासा
 
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वोत्तर में सुधरे सुरक्षा हालात को देखते हुए केंद्रीय बलों की तैनाती में कमी की पैरवी की है। सिंह ने मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि 'सुरक्षा परिदृश्य में सुधार के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती की समीक्षा करने की जरूरत है। मौजूदा समय में तैनाती उस समय के मुकाबले अधिक है जब उग्रवाद अपने चरम पर था।' बहरहाल, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जरूरत पड़ने पर केंद्रीय बलों की तैनाती में आपके प्रयास में मदद मिलेगी।'
 
40.2 करोड़ बनेंगे हुनरमंद, 15 जुलाई को मोदी करेंगे कौशल विकास योजना की शुरुआत
 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - br data-type="_moz" />

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: