राजनाथ सिंह ने उठाया सवाल: किसी भी प्रकार का धर्मांतरण होना ही क्यों चाहिए?

राजनाथ सिंह ने कहा, ''घर वापसी और धर्मांतरण के बारे में कभी कभी अफवाहें फैलती हैं और विवाद होते हैं।;

Update:2015-03-23 00:00 IST
राजनाथ सिंह ने उठाया सवाल: किसी भी प्रकार का धर्मांतरण होना ही क्यों चाहिए?
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. देश में अल्पसंख्यकों की रक्षा के सरकार के संकल्प को दोहराते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने धर्मांतरण पर सवाल उठाया। राजनाथ सिंह ने धर्मांतरण विरोधी कानून की आवश्यकता पर बहस की वकालत की। उन्होंने पूछा कि क्या धर्मांतरण में शामिल हुए बिना लोगों की सेवा नहीं की जा सकती? सिंह ने कहा, 'घर वापसी और धर्मांतरण के बारे में कभी कभी अफवाहें फैलती हैं और विवाद होते हैं। किसी भी प्रकार का धर्मांतरण होना ही क्यों चाहिए?'
 
भारत में मनाया जाएगा पाक दिवस समारोह, शामिल होंगे हुर्रियत कॉन्फ्रेंस चीफ फारुख
 
राजनाथ सिंह ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग के एक सम्मेलन में कहा, 'अन्य देशों में अल्पसंख्यक समुदाय धर्मांतरण विरोधी कानून की मांग करते हैं। यहां हम केवल यह कह रहे हैं कि धर्मांतरण विरोधी कानून होना चाहिए। इस मुद्दे पर बहस होनी चाहिए। हमें धर्मांतरण विरोधी कानून लाने पर विचार करना चाहिए। मैं आप सब से विनम्र निवेदन करता हूं कि आप इस विषय पर सोचें।
 
सलमान खुर्शीद ने किताब में मोदी पर साधा निशाना, बताया कमजोर पीएम
 
'गृह मंत्री ने ऐसे समय पर यह बयान दिया है, जब हिंदुत्ववादी संगठनों की धर्मांतरण विरोधी मुहिम और मदर टेरेसा के बारे में भागवत के बयान को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। पिछले दिनों मोहन भागवत ने कथित तौर पर कहा था कि मदर टेरेसा द्वारा गरीबों के लिए किए गए सेवा कार्यों का मकसद धर्म परिवर्तन भी था।
 
जैसा चश्मा पहनेंगे वैसा ही दिखेगा: अन्ना हजारे

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, और क्या बोले राजनाथ सिंह-   

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: