जल्द सुलझेगी सीसैट की समस्या, राजनाथ ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

इस बैठक में सीसैट मुद्दे पर उचित सामाधान खोजने के तरीके पर बात हुई। बाद में राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से मिलकर बैठक की सारी जानकारी दी।;

Update:2014-07-28 00:00 IST
जल्द सुलझेगी सीसैट की समस्या, राजनाथ ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा से सीसैट के खिलाफ छात्रों के होते जा रहे उग्र प्रदर्शन को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। इस समस्या के हल के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने घर पर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें वित्त मंत्री अरूण जेटली, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में सीसैट मुद्दे पर उचित सामाधान खोजने के तरीके पर बात हुई। बाद में राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी से मिलकर बैठक की सारी जानकारी दी। 
 
बैठक में पाठ्यक्रम में बदलाव करने या न करने और साथ ही 24 अगस्त हो होनेवाली प्रारंभिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने के मुद्दे पर बात हुई। इस मुद्दे पर जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है। इस बैठक में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव एसके सरकार और यूपीएससी के अधिकारी ने भी हिस्सा लिया था। ज्ञात हो कि अगले महीने होनेवाले प्रारंभिक परीक्षा के लेकर राष्ट्रीय राजधानी में छात्रों ने प्रदर्शन तेज कर दिया है। साथ ही हिंदी के छात्रों की सहभागिता बढ़ाने के लिए सिविल सेवा एप्टीट्यड परीक्षा में बदलाव की मांग कर रहे थे। 
 
इससे पहले सरकार ने इस समस्या को सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है जिससे जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मामलों के राज्यमंत्री जितेद्र सिंह ने पहले ही यूपीएससी से प्रारंभिक परीक्षाओं को स्थगित करने का अनुरोध कर चुके हैं। इस बैठक के बाद जल्द ही इस समस्या को सुलझ जाने की उम्मीद है। पिछले दिनों यह प्रदर्शन काफी उग्र और हिंसक रुप ले लिया था। 
 
नीचे की स्‍लाइड्स में पढ़ि‍ए, सीसैट पर हुए दिल्ली में प्रदर्शन के बारे में और जानकारी-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: