IPL-9 : राजकोट और पुणे को मिली इंट्री, CSK और राजस्थान रॉयल्स का लेंगी स्थान

दोनों टीमें न्यूनतम 40 करोड़ और अधिकतम 66 करोड़ खर्च कर खिलाड़ी ख़रीद सकती हैं।;

Update:2015-12-08 00:00 IST
IPL-9 : राजकोट और पुणे को मिली इंट्री, CSK और राजस्थान रॉयल्स का लेंगी स्थान
  • whatsapp icon
नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न-9 में चेन्‍नई सुपरकिंग और राजस्थान रॉयल की टीम पर प्रतिबंध लगने के बाद इस सीजन में दो नई टीमों की इंट्री होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये नई टीम पुणे और राजकोट की हैं।
 
राजकोट की टीम के लिए बोली लगी 10 करोड़ रुपये लगी है जिसे मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाले कंपनी इंटेक्‍स ने खरीदा है। वहीं संजीव गोयनका के कन्सॉर्श्यम न्यू राइज़िंग ने पुणे की टीम को 16 करोड़ रुपये में खरीदा है। ये दोनों टीमें चेन्नई सुपर किंग्‍स और राजस्थान रॉयल्स की जगह पर आईपीएल में एंट्री ले रही हैं।
 
इसे भी पढ़ें : IPL: सीओओ पद से सुंदर रमन ने दिया इस्तीफा, बीसीसीआई ने किया मंजूर
 
रिवर्स बिडिंग प्रक्रिया से लगी बोली
दोनों टीमों के लिए न्यूनतम कीमत 40 करोड़ रुपये थी। नीलामी के लिए 40 करोड़ या उससे कम की बोली लगानी थी। सबसे कम बोली लगाने वाली टीम को मालिकाना हक मिला। इस प्रक्रिया को रिवर्स बिडिंग कहा जाता है। बोली लगाने वाले दूसरे 'खिलाड़ी' थे आरपीजी, चेट्टीनाड सीमेंट और कुछ दूसरी कंपनियां, लेकिन सबकी बोली इंटेक्स और न्यू राइज़िंग से ज्यादा थी।
 
इसे भी पढ़ें : IPL ने दुनियाभर के क्रिकेटरों को एक साथ जोड़ने में मदद की है - धोनी
 
न्‍यूनतम 40 और अधिकतम 66 करोड़ में खरीद सकेंगी खिलाड़ी
अपनी टीमों के खिलाड़ियों के चयन के लिए अब ये टीमें ड्रॉफ्ट सिस्टम में भाग लेंगी। चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को अब दो ग्रुप के कैप और अनकैप खिलाड़ियों में बांट जाएगा। दोनों टीमें न्यूनतम 40 करोड़ रु और अधिकतम 66 करोड़ रु. खर्च कर अपने लिये खिलाड़ी ख़रीद सकती हैं।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य खबरों से जुड़ी जानकारी -  

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: