जनता को राजसुख नहीं दिला पाए राजबीर, पांच साल सरकार और विपक्ष के बीच फंसे रहे लोग
विधायक राजबीर बराड़ा भी सक्रिय नहीं रहे, कभी भी क्षेत्र की मांगों को सरकार के सामने सही प्लेटफार्म पर नहीं उठाया।;

झंडी वाली कार मिलने पर फूलचंद मुलाना से हलके लोगों व अधिकारी दोनों ने राजबीर के बजाय मुलाना के दरबार में ही हाजिरी लगाते रहे, लेकिन इसके बाद विकास कार्य नहीं हुए। लोगों का आरोप है कि विधायक राजबीर बराड़ा भी सक्रिय नहीं रहे, कभी भी क्षेत्र की मांगों को सरकार के सामने सही प्लेटफार्म पर नहीं उठाया। इस बार भी इनेलो ने बराड़ा को मैदान में उतारा है, अब देखना है कि जनता जनता किसे जीत का आशीर्वाद देती है। विधायक पांच में सीवरेज नहीं डलवा पाए। जिसका उन्होंने प्रचार के समय जोर-शोर से इस मुद्दें को उठाया था। जिससे शहर में तब्दील होते जा रहे बराड़ा में सफाई का गंभीर संकट पैदा हुआ है।
नालियां से गंदे पानी ओवरफलो होकर सड़कों पर जमा हो रहा है। दूसरी तरफ विधायक राजबीर बराड़ा कहते हैं कि उन्होंने सरकार के सामने कई बार यह मामला उठाया है। लेकिन उनके विपक्षी पार्टी को होने के चलते काम नहीं कराया। बराड़ा में लंबे समय से सरकारी कालेज की मांच चली आ रही है। बराड़ा में फिलहाल एक प्राइवेट गर्ल्स कॉलेज है। लेकिन लड़कों को डिग्री कोर्स के लिए अंबाला या फिर साहा जाना पड़ता है। लोगों की बार-बार की मांग के बावजूद कॉलेज की मांग पूरी नही हो सकी। लोगों को सीएम के हालिया दौरे पर भी बराड़ा को नगरपालिका बनाने व सरकारी कॉलेज का तोहफा दिए जाने की उम्मीद थी। लेकिन निराशा हाथ लगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App