रेलवे को मिले नए डिवाइस, अब कोहरे में बेधड़क दौड़ेंगी ट्रेनें

कोहरे से नि‍पटने के लि‍ए रेलवे ने फॉग सेफ डि‍वाइस इस्‍तेमाल करना शुरू कि‍या है।;

Update:2013-12-20 10:00 IST
रेलवे को मिले नए डिवाइस, अब कोहरे में बेधड़क दौड़ेंगी ट्रेनें
  • whatsapp icon
 

लखनऊ। कोहरे के कारण अब ट्रेन लेट नहीं होंगी। कोहरे में ट्रेनों के सुरक्षित संचालन व ट्रेन चालकों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे मुख्यालय (नई दिल्ली) ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को 165 'फॉग सेफ डिवाइस' उपलब्‍ध कराए हैं।

उत्तर रेलवे के अनुसार डिवाइस से इंजन के अंदर स्क्रीन पर ड्राइवरों को सिग्नल की लोकेशन दिखाई देगी। सिग्नल से पांच सौ मीटर पहले डिवाइस की बीप बजेगी और ड्राइवरों को अलर्ट कर देगी।सर्दी का मौसम रेलवे के लिए सबसे कठिन होता है और उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 159 रेलवे स्टेशनों पर कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। रेलवे बोर्ड ने कोहरे में ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।

बोर्ड ने जारी अपने परिपत्र में कहा है कि गुजरे वर्षों में कोहरे के दौरान हुई दुर्घटनाओं को संज्ञान में रखते हुए वो तमाम उपाय किए जाएं, जिससे संरक्षा प्रभावित न हो सके। यही नहीं, शार्टकट विधि से ट्रेन ऑपरेशन बिल्कुल न किया जाए।उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि कोहरे से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर मंडल के स्टेशनों पर फॉगमैनों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा सभी रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त मात्रा में पटाखों की भी आपूर्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कोहरे में ड्राइवरों के सिग्नल न दिखाई देने के चलते मंडल को 159 फॉग सेफ डिवाइस दिए गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: